गाजियाबाद. पति-पत्नी को लग्जरी लाइफ जीने का शौका था, इसके लिए दोनों गलत धंधे में उतर आए और देखते देखते एनसीआर के गाजियाबाद में करोड़ों के मालिक बन गए. दोनों की कमाई देखकर आसपास के लोग भी परेशान हो गए. गाजियाबाद पुलिस ने इन पर कार्रवाई करते हुए राज खोल दिया. दोनों पर गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर 16 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनकी नौ करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली है. आगे की कार्रवाई जारी है.
गाजियाबाद पुलिस के अनुसार गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त संजय सूरी जे-232 पटेलनगर, मौजूदा पता दुकान नं 78/75 मेडिकल मार्केट नयी बस्ती घण्टाघर व पत्नी ज्योति सूरी ने अपना एक गैंग बनाया. गैंग ने जनता से मारपीट, धोखाधड़ी करना, फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जीवाड़ा करना, मादक पदार्थों की तस्करी करना, रंगदारी मांगना, सरकारी काम में बाधा डालना, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना जैसे अपराध करके करोड़ों की संपत्ति बना ली.
इस तरह जीता लग्जरी लाइफ
दोनों इस तरह धन उगाही से अपने मंहगे शौक पूरे करते थे. जैसे मंहगे कपड़े, महंगे जूते, महंगे होटलों में साथियो के साथ शराब पीना एवं खाता था. इस तरह लाखों रुपये खर्च करते थे. इसके लिए अन्य लोगों के साथ गैंग स्थापित बना लिया, जिसका गैंग लीडर स्वयं संजय सूरी है.
पुराना आपराधिक इतिहास है
पुलिस के अनुसार अभियुक्त संजय सूरी वर्ष 1997 से अपराध में लिप्त होकर अवैध धन एवं सम्पत्ति अपने व अपनी पत्नी गैंग सदस्य ज्योति सूरी के नाम से बनाई. अभियुक्त थाना सिहानी गेट से हिस्ट्री शीटर भी है, जिसका एचएस नं. 126ए है. अभियुक्त संजय सूरी उपरोक्त व इसकी पत्नी ज्योति सूरी का आय का अन्य कोई श्रोत नही है.
पति पर 12 मामले दर्ज
अभियुक्त संजय सूरी पर कुल 12 मामले दर्ज हैं. जिसमें मारपीट, धोखाधड़ी करना, फर्जी दस्तावेज तैयार कर दस्तावेजो का दुरुपयोग करना, मादक पदार्थो की तस्करी करना, महिलाओ के साथ छेड़छाड़, रंगदारी मांगना, सरकारी काम में बाधा डालना, जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मामले दर्ज हैं. पत्नी पर चार मामले दर्ज हैं. दोनों की संपत्ति कुर्क कर ली गयी है.
Tags: Ghaziabad News, Ghaziabad PoliceFIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 10:14 IST