विशाल झा/गाज़ियाबाद.गाज़ियाबाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड की रोकथाम और बचाव के लिए विभाग ने जिले में 267 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इन क्षेत्रों में लगातार कोविड-19 रिस्पांस टीमों के द्वारा सघन जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन माइक्रो कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई गई है.
इन क्षेत्रों में बुखार के मरीज पाए जानें पर उनकी जांच करवाई जा रही है. जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय पीएचसी प्रभारी को सौंपी गई है. इन क्षेत्रों में रोजाना मेडिकल किट का वितरण भी स्वास्थ विभाग की तरफ से किया जा रहा है. ताकि सोसायटियों में कोरोना वायरस लिए अलग से शिविर लगाए जा रहे हैं.
कोरोना संक्रमितों की संख्या घटीजानकारी अनुसार, बीते रविवार 1854 लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर जिले में 24 घंटे में 67 लोग कोरोना संक्रमित मिले. हालांकि सक्रिय मरीजों की संख्या 502 से घटकर 485 हो गई है. इनमें 84 ऐसे मरीज है जो ठीक हो गए है. जिले के अलग-अलग अस्पतालों में मरीजों का इलाज चल रहा है.
ये हैं नए माइक्रो कंटेनमेंट जोनराजनगर, वसुंधरा, कनावनी, विजयनगर, दीनदयालपुरी, महाराजपुर, मोदीनगर, मिर्जापुर, हिंडन विहार, लोनी मुरादनगर, मकनपुर, कैला भट्टा, डासना, राज बाग शालीमार गार्डन, शिप्रा सनसिटी, शास्त्री नगर, हरसांव, संजय नगर, कोट गांव, कविनगर, गोविंदपुरम, रईसपुर, सदरपुर, एमएमजी अस्पताल परिसर, सेवानगर, लोहिया नगर, पीले क्वार्टर, नंदग्राम, नेहरू नगर, पंचवटी कॉलोनी, अबूपुर, मोरटा, घूकना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 25, 2023, 16:51 IST
Source link