विशाल झा/ गाजियाबाद: लोक आस्था के महापर्व छठ त्यौहार को इस वर्ष राष्ट्र प्रेम की भावना से जोड़ने की कोशिश की गई है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद का हिंडन घाट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख छठ घाट में से एक है. छठ पर्व के दौरान हिंडन घाट पर मेले जैसा माहौल देखने को मिलता है. छठ महापर्व को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और पूर्वांचल समितियां कई दिनों पहले से ही अपनी तैयारियां पूरी कर लेती है.
हिंडन घाट पर इस बार तिरंगामयी बेदी देखने को मिल रही है. घाट पर ये बेदिया आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इसके साथ ही विभिन्न जगहों पर तिरंगा भी लगाया गया है.छठ पूजा में शामिल होने वाले सूरज गिरी ने बताया की पूर्वांचल के लोग देशहित के साथ जुड़े इसके लिए इस बार यह व्यवस्था की गई है. लोक आस्था के इस महापर्व में घाट पर बेदी तिरंगामयी रूप में सजाई गई है. इसके अलावा कई सेल्फी पॉइंट्स और छोटे-छोटे तिरंगे घाट के दोनों और सुंदरता बढ़ा रहे है.
छठ पूजा को लेकर तैयारी पूरीगजियाबाद की सोसाइटी और गली मोहल्ले में छठ पर्व को खास मनाने के लिए विभिन्न समिति के कार्य सेवक लोगों से संपर्क करते है. यह सुनिश्चित किया जाता है कि कहां-कहां पर छठ का पर्व मनाया जा रहा है और उसके संयोजक कौन है. उसके बाद मिल-जुल कर एक बेहतर व्यवस्था बनाई जाती है जिसमें सभी छठ व्रतियों को बिना किसी परेशानी के पूजा का पुण्य मिल सके.
छठ पर्व के दौरान गाजियाबाद बन जाता है मिनी बिहारगाजियाबाद में करीब डेढ़ सौ से भी ज्यादा घाट इस बार तैयार किए गए है.गाजियाबाद में 15 लाख लोगों की छठ पर्व करने वालों की संख्या है. पश्चिम उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा रौनक छठ त्यौहार की गाजियाबाद में देखी जाती है. दिल्ली वासी भी यमुना में प्रदूषण के कारण कई बार छठ मनाने के लिए गाजियाबाद का रुख करते है. क्योंकि यहां हिंडन घाट है जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रमुख छठ घाट में से एक है.
गाजियाबाद में छठ पूजा पर घाटों पर रौनकवहीं पूरे जिले में काफी आस्था और उत्साह का माहौल देखा जाता है. छठ पर्व के दौरान गाजियाबाद छोटा बिहार में तब्दील हो जाता है. जिसमें समितियां मिलकर गाजियाबाद को सजाती है और छठ पर्व को धूमधाम से मनाती है. इसके साथ ही गाजियाबाद में रहने वाले अन्य जातियों के निवासी भी छठ पर्व में अपना योगदान देते है और छठ व्रत में आस्था रखने वाले लोगों के साथ मिलकर पूजा अर्चना करते हैं.
.Tags: Chhath Mahaparv, Ghaziabad News, Local18FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 21:48 IST
Source link