देवरिया. तमिलनाडु (Tamilnadu) के कुन्नूर में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर (Coonoor Helicopter Crash) में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत 13 सैन्य अधिकारियों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे और जो एक जीवित बचे हैं उनमें देवरिया (Deoria) के रहने वाले वरुण सिंह (Group Captain Varun Singh) हैं. वह गंभीर रूप से घायल हैं और जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. वरुण सिंह देवरिया जिले के रुद्रपुर के कंहौली गांव के रहने वाले हैं. जैसे ही हेलीकाप्टर क्रैश की खबर आई परिवार समेत गांव में सन्नाटा पसर गया. देर रात तक इलाके के लोग मंदिरों में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करते रहे.
इलाके के लोग वरुण सिंह की जल्द स्वस्थ होने के लिए मंदिर में प्रार्थना कर हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि हम सब मिलकर पूजा पाठ कर रहे है. वरुण हमारे गांव के रहने वाले है, उनकी रक्षा के लिये प्रार्थन कर रहे हैं. यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. भगवान कि कृपा है कि एक बचा है, जिसका इलाज चल रहा है. आर्मी में कोई भी घटना होती है तो उसकी जांच जरूर होती है. इस हादसे की जांच के बाद ही सच सामने आएगा. वरुण सिंह के बड़े पिताजी ने बताया कि अभी उनकी हालत नाजुक है और वे ICU में एडमिट है.
पिता भी सेना से रिटायर्डबता दें कि देवरिया में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के कन्हौली गांव के रहने वाले वरुण सिंह वायुसेना में ग्रुप कैप्टन हैं. उनकी तैनाती तमिलनाडु के वेलिंग्टन में है. वहीं पर उनके साथ में उनकी पत्नी और एक बेटा व बेटी भी रहते हैं. उनके पिता कर्नल केपी सिंह सेना से रिटायर्ड हैं. मध्यप्रदेश के भोपाल में उनका अपना मकान भी है. वह पत्नी उमा सिंह के साथ वहीं पर रहते हैं, जबकि वरुण सिंह के भाई तनुज सिंह नेवी में हैं. हादसे के बाद से वरुण की पत्नी उनके साथ अस्पताल में हैं.
गोरखपुर में उड़ाया जगुआर गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर तमिलनाडु के कुन्नूर में में हुए हेलीकॉप्टर सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 11 अन्य सैन्य अधिकारीयों की मौत हो गई थी. इस हादसे में सिर्फ ग्रुप कैप्टेन वरुण सिंह ही जीवित बचे हैं, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो दिव्यरानी सिंह उनकी चचेरी बहन हैं. उन्होंने बताया कि वरुण सिंह के घायल होने की सूचना पर पूरा परिवार घबरा गया. अब सभी यही प्रार्थना कर रहे हैं कि वे जल्द ठीक होकर घर आएं. उन्होंने बताया कि जब वरुण को शौर्य चक्र मिला तो पुरे गांव का सीना गर्व से चौड़ा हो गया था. उन्होंने बताया कि 2007 से 2009 के बीच में उनकी तैनाती गोरखपुर में रही है. उस दौरान वे जगुआर फाइटर प्लेन उड़ाते रहे हैं. वे एक फाइटर पायलट हैं.
आपके शहर से (देवरिया)
उत्तर प्रदेश
हेलिकॉप्टर हादसा: देवरिया के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सलामती के लिए दुआओं का दौर जारी, पसरा सन्नाटा
हेलिकॉप्टर हादसा: CDS बिपिन रावत के साथ थे देवरिया के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग
Deoria: गड़बड़ी करने वाला कितना भी बड़ा हो, उसके घर बुलडोजर चलना तय : सीएम योगी
छठ पर पत्नी मांग रही थी नई साड़ी, पति को आया गुस्सा और मार दी गोली
Deoria News: पत्नी के साथ यूपी पुलिस का दारोगा बनाता था अप्राकृतिक संबंध, गिरफ्तार
स्कूल बिहार में, पढ़ने वाले बच्चे यूपी के, जानें 68 छात्र और 12 शिक्षकों वाले अनोखी पाठशाला की कहानी
UP News: देवरिया में बाढ़ का कहर, खनुआ नदी में डूबने से 3 बच्चों की मौत
Army Bharti 2021: यूपी के 12 जिलों में होने वाली सेना की भर्ती रैलियां स्थगित, नई तिथि की घोषणा जल्द
Army Bharti 2021: UP के इन 12 जिलों के लिए सेना में आईं भर्ती, आवेदन के लिए बचे सिर्फ 4 दिन
UP Army Rally 2021: यूपी के 12 जिलों में होगी सेना भर्ती रैली, जल्द करें आवेदन
Deoria News: अंगूठे का क्लोन बनाकर खातों से उड़ा लेते थे रकम, जनसेवा केंद्र संचालक समेत 4 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Coonoor Helicopter Crash, Deoria Group Captain Varun Singh, Deoria news, UP news, Up news in hindi
Source link