अंजली शर्मा/कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक अपनी भैंस को लेकर कोतवाली पहुंच गया. युवक ने भैंस को कोतवाली में बांध दिया और घायल भैंस को देखकर जमकर रोया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मक्के के खेत में घुस गई थी भैंस
तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव निवासी संतोष अपनी भैंस को लेकर कोतवाली पहुंच गए. दरअसल, भैंस ने गांव के ही एक किसान के खेत से थोड़ी सी मक्का की फसल खा ली. जिससे गुस्साए व्यक्ति ने भैंस को कटीले तार से बांधा और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
स्थानीय पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
मामले की जानकारी भैंस के मालिक को हुई तो जैसे-तैसे करके उसने अपनी भैंस को छुड़ाया. इसके बाद उसने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की तो पीड़ित किसान अपनी भैंस को सबूत के तौर पर लेकर कोतवाली पहुंच गया.
यह भी पढ़ें : मासूम के मुंह में घुस गई छिपकली, बाजार से लौटी मां ने देखा… तो उड़ गए होश
भैंस के शरीर पर हो गए कई घाव
दरअसल, अहेर गांव निवासी संतोष की भैस गांव में घास चरते-चरते गांव के ही विनय नाम के युवक के खेत में चली गई और थोड़ी सी मक्का को खा लिया. जिसके बाद गुस्साए विनय ने भैंस को कटीले तारों से चारों तरफ बांध दिया और फिर लाठी-डंडों से भैंस की जमकर पिटाई कर दी. जिसके चलते भैंस गंभीर रूप से घायल भी हो गई और उसके शरीर से कई जगह खून भी निकलने लगा. यह बात जब संतोष को पता चली तो वह मौके पर पहुंचा और जैसे-तैसे अपनी भैंस को छुड़ाकर ले आया. जिसके बाद उसने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की.
फूट-फूटकर कर रोया किसानकिसान का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले मे कोई कार्रवाई नहीं की. जिससे परेशान किसान सबूत के तौर पर अपनी भैंस को कोतवाली लेकर पहुंच गया और पुलिस वालों के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगा और अपनी भैंस के शरीर पर लगी चोटों को दिखाने लगा. किसान रोते-रोते कह रहा कि अगर मेरी भैंस को कुछ हो जाता तो मैं क्या करता? यही मेरे जीने का सहारा है. वहीं किसान अपनी भैंस के शरीर पर खून निकलते हुए चोटों के निशान को दिखा रहा था कि किस तरह से बेरहमी से उसकी भैंस को पीटा गया है.
.Tags: Kannauj news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 17:47 IST
Source link