Get to know where cheap onions and tomatoes are available in Lucknow by the government – News18 Hindi

admin

Get to know where cheap onions and tomatoes are available in Lucknow by the government – News18 Hindi



File picलखनऊ में प्याज़ और टमाटर के दाम आसमान छू रहे है जहां प्याज़ 60 रुपये किलो में बिक रहा है वहीं टमाटर 80 रुपये किलो में. बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्याज और टमाटर के बढ़ते दामों से लोगों को राहत दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) ने लखनऊ के बीच तीन स्थानों पर सस्ते प्याज और टमाटर की बिक्री स्टॉल लगा कर शुरू की हैलखनऊ में प्याज़ और टमाटर के दाम आसमान छू रहे है जहां प्याज़ 60 रुपये किलो में बिक रहा है वहीं टमाटर 80 रुपये किलो में. बढ़ती महंगाई को देखते हुए प्याज और टमाटर के बढ़ते दामों से लोगों को राहत दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) ने लखनऊ के बीच तीन स्थानों पर सस्ते प्याज और टमाटर की बिक्री स्टॉल लगा कर शुरू की है. यहां पर लोगों को प्याज 30-35 रुपए किलो और टमाटर 50 रुपए किलो में मिलेगा.लोकल 18 से खास बातचीत में हाफेड के एमडी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया की लखनऊ में सप्रू मार्ग, अलामबाग और अलीगंज 3 आउटलेट में यह सेवा उयलब्ध है और घनी आबादी वाले इलाकों में यह केंद्र लगाए गए है.सप्रू मार्ग स्थित उद्यान भवन परिसर में सस्ते प्याज व टमाटर बिक्री केन्द्र का उद्घाटन उद्यान निदेशक डॉक्टर आरके तोमर ने किया. माध्यम राजकीय उद्यान आलमबाग और राजकीय शीतगृह परिसर, अलीगंज में भी सस्ते प्याज व टमाटर की बिक्री शुरू की गई है.
लखनऊ से प्रियंका यादव की रिपोर्ट.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link