Last Updated:January 14, 2025, 16:43 ISTइन दिनों गेहूं की फसल में सिंचाई हो रही है और सिंचाई के बाद फसल में खरपतवार तेजी के साथ उगते हैं. ये खरपतवार मुख्य फसल गेहूं के पौधों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के तराई इलाके में किसान गेहूं की खेती करते हैं. गेहूं की खेती करने से उन्हें अच्छा खासा मुनाफा भी होता है. खीरी जिले में इन दिनों गेहूं की फसल में सिंचाई हो रही है और सिंचाई के बाद गेहूं की फसल में खरपतवार तेजी के साथ उगते हैं, जिससे किसान बेहद परेशान हो जाते हैं. खरपतवार, गेहूं के पौधों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं. गेहूं के पौधों को दिए जाने वाले पोषक तत्वों का बड़ा हिस्सा ये खरपतवार हजम कर जाते हैं, जिससे गेहूं के पौधे प्रभावित होते हैं और गेहूं के पौधे अच्छे से ग्रोथ नहीं कर पाते, जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि समय पर खरपतवारों का प्रबंध किया जाए.
गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाते हैं खरपतवार
एग्रीकल्चर एक्सपर्ट पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया गेहूं की पहली सिंचाई के बाद तेजी से खरपतवार, गेहूं के खेत में बढ़ता है. ऐसे में अगर खरपतवार पर नियंत्रण नहीं पाया जाएगा, तो फसल पर भी इसका असर पड़ता है. तराई इलाके में सबसे अधिक गेहूं के खेत में खरपतवार की समस्या बनी रहती है जिसमें से मुख्य तौर पर गुल्ली डंडा, चौड़ी पत्ती में बथुआ और मकोय उगते हैं. जरूरी है कि समय रहते इन खरपतवारों का प्रबंधन कर लिया जाए नहीं, तो ये खरपतवार गेहूं की फसल के पौधों को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं.
इन दवाओं का करें इस्तेमाल
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कई रासायनिक खरपतवार नाशक दवाई आती है जिनका किसान फसलों पर इस्तेमाल करें और खरपतवार से नियंत्रण पाया जा सकता है. Clodinafop Propargyl 15% WP) नाम के खरपतवार नाशक का इस्तेमाल कर सकते हैं. मेटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 20% (Metsulfuron methyl 20%) व Carfentrazone-Ethyl40 %DF का छिड़काव कर सकते हैं, जो दोनों तरह के खरपतवारों को मार देगा.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :January 14, 2025, 16:28 ISThomeagricultureगेहूं की फसल को चौपट कर सकता है खरपतवार, ऐसे करें बचाव