General Knowledge: मेरठ का कैंची उद्योग है विश्वप्रसिद्ध…रसिया, यूक्रेन जैसे कई देशों में होती है सप्लाई!

admin

मेरठ का कैंची उद्योग है विश्वप्रसिद्ध, विदेशों में होती है सप्लाई, जानें डिटेल

Last Updated:April 30, 2025, 15:03 ISTHistory of Meerut Scissors Industry: मेरठ उद्योग के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखता है. मेरठ में तैयार होने वाली कैंची विश्व में सप्लाई की जाती है. मेरठ के उद्योग से जुड़े शरीफ बताते हैं की आखून परिवार द्वारा…और पढ़ेंX

कैंची पर धार लगाते हुए कारीगरहाइलाइट्समेरठ की कैंची चीन और जापान से बेहतर मानी जाती हैमेरठ का कैंची उद्योग 360 साल पुराना हैमेरठ की कैंची कई देशों में सप्लाई होती हैमेरठ:- क्रांति धरा मेरठ की अगर बात की जाए तो यहां विभिन्न प्रकार के ऐसे उद्योग है. जो विश्व में अपनी एक विशेष पहचान रखते हैं. कुछ इसी तरह का उल्लेख आपको यहां के कैंची उद्योग का भी मिलेगा. यहां की कैंची चीन और जापान की कैंची से भी अच्छी मानी जाती है. यहां की कैंची रसिया, यूक्रेन, बांग्लादेश, दुबई, ब्रिटेन सहित विभिन्न देशों में सप्लाई होती है. तो चलिए जानते हैं कैसे शुरू हुआ मेरठ में कैंची उद्योग

व्यापारी ने दी जानकारीऐसे में लोकल-18 की टीम ने कैंची तैयार करने वाले व्यापारी शरीफ से खास बातचीत की तो उन्होंने बताया, मेरठ का कैंची उद्योग 360 साल से भी अधिक पुराना उद्योग है. अंग्रेजी शासन में भी मेरठ के कैंची उद्योग ने अपनी एक विशेष छाप छोड़ी है. वह बताते हैं कि आखून के वंशज द्वारा कैंची बनाने का यह कार्य शुरू किया गया था. जिससे आज भी उनके परिवार संभाले हुए हैं.

5 से लेकर 10000 तक की कैंची होती है तैयारमेरठ में विभिन्न प्रकार की कैंची तैयार होती है. इसमें नाई की दुकान पर मूंछ काटने से लेकर बाल काटने तक और टेलर की दुकान पर कपड़ों की कटाई करने के साथ-साथ बड़े-बड़े उद्योगों में कपड़े काटने के लिए मेरठ में कैंची तैयार की जाती है. इनकी कीमत की बात की जाए तो पांच रूपए से लेकर 10000 रुपए तक की कैंची आपको मेरठ में मिल जाएगी.

मेरठ की कैंची कई देशों की कैंची से अच्छीशरीफ बताते हैं बाजार में आपको चीन और जापान की विभिन्न प्रकार की कैंची भी देखने को मिलेगी, लेकिन क्रांति धरा मेरठ में जो 360 साल से क्वालिटी को लेकर विशेष फोकस किया जा रहा है. उसके सामने चीन और जापान की कैंची भी फेल नजर आती हैं, क्योंकि वह कैंची कुछ ही दिन में बेकार हो जाती हैं, जबकि मेरठ की कैंची सालों साल तक चलती है. इसीलिए मेरठ को कैंचियों के शहर के नाम से भी जानते हैं. यहां की कैंची, रसिया, यूक्रेन, बांग्लादेश, दुबई, ब्रिटेन सहित विभिन्न देशों में सप्लाई होती है.

कई परिवारों की आय का जरिया है कैंचीशरीफ बताते हैं कैंची उद्योग से एक दो परिवार नहीं बल्कि हजारों की संख्या में लोग जुड़े हुए हैं. जो सुबह से शाम तक इन कैंचियों को बनाने में ही लगे हुए रहते हैं. वह बताते हैं कि यहां पर अपने पूर्वजों के इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए युवा भी प्राथमिकता देते हैं.

कैसे तैयार होती है कैंची शरीफ के अनुसार कैंची को तैयार करने के लिए लगभग 10 से 12 कारीगरों को कार्य करना पड़ता है. सबसे पहले स्प्रिंग स्टील और पुरानी गाड़ियों की कमानी पिघलाकर ब्लेड तैयार किया जाता है, जबकि पुराने पीतल के बर्तन, एल्यूमीनियम से कैंची का हैंडल बनाया जाता है. उसके बाद दोनों को अच्छी तरीके से हथौड़े से आकार दिया जाता है. तब पक्ष कैंची में धार लगाई जाती है. फिर जाकर एक एक कैंची तैयार होती है.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 30, 2025, 15:03 ISThomecareerमेरठ का कैंची उद्योग है विश्वप्रसिद्ध, विदेशों में होती है सप्लाई, जानें डिटेल

Source link