01 बाराबंकी जिले के मानपुर गांव के युवा किसान रमन कुमार ने Local18 को बताया कि गेंदा फूल की खेती कहीं भी की जा सकती है. हालांकि, बेहतर पैदावार के लिए कुछ खास किस्में हैं, जिनसे किसान अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. गेंदा फूल की पूसा नारंगी, पूसा बसंती, संकर किस्म इंका, माया आदि उन्नत किस्में हैं. इसकी खेती सीजन के अनुसार की जा सकती है.