MIW vs UPW: महिला प्रीमियर लीग में मुंबई की टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. टीम की ऑलराउंडर नेट सीवर ब्रंट प्रचंड फॉर्म में नजर आई. मैथ्यूज ने भी ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका. यूपी वारियर्स को मुंबई की टीम ने आठ विकेट से रौंदकर खुद को टॉप पर बरकरार रखा है. ब्रंट ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये जिसके दम पर मुंबई इंडियंस ने यूपी वारियर्स को पहले बल्लेबाजी के लिये भेजकर नौ विकेट पर 142 रन पर ही रोक दिया.
75 रन की ताबड़तोड़ पारी
धारधार गेंदबाजी के बाद ब्रंट ने महज 44 गेंद में नाबाद 75 रन बनाये जिसमें 13 चौके शामिल थे. उन्होंने दूसरे विकेट के लिये मैथ्यूज के साथ 82 गेंद में 133 रन भी जोड़े . मैथ्यूज ने 50 गेंद में 59 रन की पारी खेली. मुंबई ने 17 ओवर में ही मैच जीत लिया. लगातार तीसरी जीत के साथ मुंबई इंडियंस छह अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि यूपी वारियर्स चौथे स्थान पर बने हुए हैं.
मैथ्यूज को मिला जीवनदान
मुंबई की पारी में मैथ्यूज को सोफी एक्सेलेटन ने शुरू ही में जीवनदान दिया. सात डॉट गेंद खेलने के बाद यास्तिका भाटिया अपना विकेट दीप्ति शर्मा को गंवा बैठी. इसके बाद मैथ्यूज और स्किवेर ब्रंट ने पारी को संभाला जिन्होंने साइमा ठाकोर को लगातार तीन चौके जड़े. इसके साथ ही चिनेले हेनरी के एक ओवर में 13 रन निकाले. मैथ्यूज ने ग्रेस हैरिस को दो चौके और एक छक्का जड़कर 22 रन निकाले. इससे पहले हैरिस के 26 गेंद में 45 रन के बावजूद यूपी वारियर्स की टीम मध्यक्रम के नाकाम रहने के कारण नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी.
ये भी पढे़ं… ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने जख्म पर ठोकी कील, टूटकर बिखर गए जोस बटलर, कौन था हार का गुनहगार?
ब्रंट की शानदार गेंदबाजी
ब्रंट ने मुंबई के लिये 18 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि स्पिनर संस्कृति गुप्ता ने 11 रन देकर दो विकेट चटकाये. तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल को भी दो विकेट मिले. इस हार के बाद यूपी के लिए नॉकआउट में पहुंचने के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं.