Last Updated:March 25, 2025, 22:37 ISTPilibhit News Today in hindi: गोदाम पहुंचने से लेकर वितरण तक राशन की गुणवत्ता के तमाम मापदंड तय हैं. बावजूद इसके उपभोक्ताओं तक….X
सांकेतिक फोटो.पीलीभीत: सरकारी सिस्टम में मौजूद लोग भ्रष्टाचार करने के लिए नए-नए तरीके खोज निकालते हैं. ऐसा ही एक मामला पीलीभीत में देखने को मिला है. यहां वितरण के लिए ले जाए जा रहे गेहूं ऐसी गुणवत्ता में पाए गए हैं जिसे देख हर कोई हैरान है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद किसान नेताओं ने जब स्टॉक चेक करवाया तो पूरे मामले की कलई खुल गई.
पूरा मामला पीलीभीत जिले के कलीनगर तहसील के अंतर्गत आने वाले संडई गांव का है. यहां राशन वितरण में बड़ी हेरा-फेरी देखने को मिली है. दरअसल, लंबे समय से यहां सरकारी कोटे पर मिलने वाले राशन की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे थे. स्थानीय लोगों ने पूरे मामले में किसान नेताओं से मदद की गुहार लगायी. मंगलवार दोपहर वितरण के लिए गेहूं का स्टॉक गांव में लाया गया था. मौके पर पहुंचे किसान नेताओं ने स्टॉक को चेक करवाने की मांग उठायी. जब स्टॉक में मौजूद गेंहू के बोरे को खोला गया तो हर कोई हैरान रह गया. यहां गेंहू में मिट्टी मिली है या फिर मिट्टी में गेंहू. इसका अंतर करना भी लोगों को मुश्किल हो गया.
गौरतलब है कि वितरण के लिए एफसीआई के गोदाम से राशन लाया जाता है. गोदाम पहुंचने से लेकर वितरण तक राशन की गुणवत्ता के तमाम मापदंड तय हैं. बावजूद इसके उपभोक्ताओं तक इतनी घटिया सामग्री पहुंचना कहीं न कहीं एफसीआई की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है. पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि मामले के संज्ञान में आते ही टीम को मौके पर भेजा गया है. पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी.
Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :March 25, 2025, 22:37 ISThomeuttar-pradeshगेहूं में मिट्टी का ढे़र, पीलीभीत में खुली राशन की पोल