Sugarcane Farming: गन्ना एक अहम नकदी फसल है, जो लगभग सभी जगह की जाती है. लेकिन कुछ किसान ऐसे हैं जो समय पर गन्ने की बुवाई नहीं कर पाते हैं.फिर किसानों को लेट बुवाई करनी पड़ती है. ऐसे में किसानों को लगता है कि लेट बुवाई में कहीं पैदावार कम न निकले और घाटे का सामना न करना पड़े. ऐसे में किसान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.