गेहूं की कटाई के बाद कर ली इस फसल की खेती, तो 60 दिनों में बन जाएंगे मालामाल

admin

comscore_image

मूंग एक ऐसी फसल है. जो कि किसानों को कम समय में अच्छा मुनाफा देती है. इसके लिए किसान गेहूं की कटाई के बाद मूंग के फसल की बुआई कर सकते हैं. मूंग की खेती अप्रैल से जून तक के बीच की जा सकती है. इस फसल को ज्यादा पटवन की भी जरूरत नहीं पड़ती कम फसल में हीं बेहतर मुनाफा देती है।

Source link