गेहूं छोड़ कन्नौज का किसान उगा रहा ग्लेडियोलस का फूल, कमाई प्रति बीघा एक लाख

admin

धरती को खिसकाने वाला प्लान, स्‍पेस में चीन बना रहा वो प्रोजेक्ट, इतनी एनर्जी..

Last Updated:January 10, 2025, 18:54 ISTGladiolus farming : आगरा, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और कानपुर सहित कई शहरों में इसकी भारी मांग X

ग्लेडियोलस फूल की खेती से किसान की बदली किस्मतकन्नौज. धरती का सीना चीरकर फसल उगाने वाला किसान अगर अपने पर आ जाए तो क्या नहीं कर सकता है. कन्नौज जिले के छिबरामऊ के रहने वाले किसान प्रमोद कुमार कुछ ऐसा ही कर रहे हैं. वे आलू और गेहूं की खेती को छोड़कर अब एक ऐसा फूल उगा रहे हैं, जिसमें उन्हें कई गुना मुनाफा आराम से मिल जाता है. ग्लेडियोलस एक ऐसा फूल है जो सबसे ज्यादा डिमांड में रहता है.

प्रगृतिशील किसान प्रमोद बताते हैं कि जहां गेहूं या अन्य फसल एक बीघा उगाने में उन्हें 10 से 20 हजार का लाभ होता था, अब ग्लेडियोलस फूल की एक बीघा खेती में 80 हजार से एक लाख रुपये तक का मुनाफा होता है. वे बीते नौ साल से इसकी खेती कर रहे हैं.

कहां से आया आइडिया

किसान प्रमोद कुमार लोकल 18 से बताते हैं कि कन्नौज के जिला उद्यान विभाग में उन्होंने संपर्क कर इस फूल की खेती शुरू की थी. यहां अच्छे किस्म का बल्ब (ग्लेडियोलस) मिल जाता है, जिससे अच्छी पैदावार होती है. अब हम लोग खुद भी अपना बल्ब लगा रहे हैं.

प्रमोद के अनुसार, इसकी बिक्री में भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता. पैसा भी तुरंत मिलता है. वे कहते हैं कि हमारे यहां प्रेमपुर में बड़े पैमाने पर इसकी खेती हो रही है.

कब उगाएंग्लेडियोलस फूल की खेती का समय जुलाई से नवंबर तक है. करीब ढाई महीने में इसके फूल आना शुरू हो जाते हैं. इसके एक बल्ब की कीमत दो रुपये रहती है, जबकि एक स्टिक की कीमत 12 से 15 रुपये है. ये फूल गिफ्ट आइटम में सबसे ज्यादा प्रयोग में आता है. इसकी डिमांड आगरा, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और कानपुर सहित कई शहरों में है.

Source link