बदायूं. पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म गदर-2 की कहानी और डायलॉग लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. फिल्म देखकर आने वाले लोग चाव से इसकी कहानी और डायलॉग सुनाते हैं. फिल्म के अभिनेता और भाजपा के सांसद सनी देओल अपनी मूवी के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. वे देशभर के शहरों का दौरा कर रहे हैं, अपने फैन्स से मिल रहे हैं. छोटे शहरों से लेकर महानगरों तक में गदर-2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म समीक्षक भी इसे बॉलीवुड की उन फिल्मों में से एक बता रहे हैं, जिसने रिलीज होने के पहले ही हफ्ते में बंपर कमाई की है. लेकिन गदर-2 की वजह से उत्तर प्रदेश के बदायूं में बीते दिनों बवाल मच गया.
बदायूं जिले में एक युवक को इस फिल्म की कहानी अपने दोस्तों को सुनाना भारी पड़ गया. उसके मोहल्ले के ही एक अन्य युवक के साथ फिल्म की कहानी को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई. नौबत यहां तक पहुंच गई कि युवक को जान से मारने की धमकी तक मिल गई. इसकी रिपोर्ट पीड़ित ने मूसाझाग थाने में दर्ज कराई है.
बदायूं में गदर-2 पर क्यों हुआ विवाद
मानिकपुर इलाके में रहने वाला अमित गुप्ता सनी देओल की फिल्म गदर-2 देखकर आने के बाद दोस्तों को सुना रहा था कहानी
उसे फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई कि उसने दोस्तों को भी गदर-2 देखने की सलाह दी
इसी दौरान वहां से गुजर रहे तौफीक ने अमित और उसके साथियों की बात सुनी, तो वह भड़क उठा
तौफीक ने बगैर कुछ सोचे-समझे ही अमित और उसके साथियों को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया.
अमित और उसके दोस्तों ने जब तौफीक का विरोध किया, तो वह दौड़कर अपने भाई को बुला लाया, जिसके बाद इलाके में बवाल मच गया.
दरअसल, बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र इलाके के मानिकपुर कौर के रहने वाले अमित गुप्ता ने बीते दिनों ही सनी देओल की फिल्म गदर-2 देखी थी. भारत-पाकिस्तान संबंधों से जुड़ी कहानी पर बनी यह फिल्म और इसकी कहानी अमित को इतनी पसंद आई कि उसने अपने दोस्तों को भी यह फिल्म देखने की सलाह दी. बीते दिनों अमित अपनी गली में खड़े होकर कुछ साथियों को गदर-2 फिल्म की कहानी सुना रहा था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे तौफीक ने अमित और उसके साथियों की बात सुनी और भड़क गया. तौफीक उन्हें अपशब्द कहने लगा.जब अमित व मौजूद लोगों ने उसका विरोध किया तो वह दौड़कर अपने भाई को भी बुला लाया और फिर गली में गदर मच गया.तब गांव वालों ने बीच-बचाव किया लेकिन तौफीक जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से भाग गया.पीड़ित ने मामले की तहरीर मूसाझाग थाने में दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरलइस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वाट्सऐप के जरिए यह वीडियो लोगों तक पहुंचने पर पुलिस हरकत में आई. पुलिस अमित गुप्ता की तहरीर के आधार पर मूसाझाग थाने में मामले की एफआईआर की है. तौफीक और यूसुफ के खिलाफ दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही इलाके में कोई और विवाद नहीं हो इसलिए पुलिस की टीम गश्त भी कर रही है. वहीं फिल्म को देखने के लिए लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है. पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने के साथ ही जैसे-जैसे रिव्यू सामने आ रहे हैं, दर्शकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है.
.Tags: Badaun crime news, UP newsFIRST PUBLISHED : August 17, 2023, 13:50 IST
Source link