Shikhar Dhawan: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के पास गुरुवार को हरारे स्पोर्ट क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने पर ICC वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में आने का अच्छा मौका होगा. ताजा आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 12वें स्थान पर मौजूद धवन के पास टॉप 10 में हमवतन विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ शामिल होने का एक शानदार अवसर है. बुधवार को जारी नई रैंकिंग में विराट कोहली पांचवें और रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं.
वनडे रैंकिंग में ये बल्लेबाज टॉप पर मौजूद
इस बीच, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (891 अंक) ने दुनिया में टॉप ऑर्डर के वनडे बल्लेबाज के रूप में अपनी बढ़त बनाई हुई है और उनके बाद टीम के साथी इमाम उल-हक (800 रेटिंग अंक) हैं. बाबर ने मंगलवार को नीदरलैंड्स पर पाकिस्तान की 16 रन की जीत के दौरान शानदार 74 रन बनाए और इससे उन्हें वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर बढ़त हासिल करने में मदद मिली.
बाबर पिछले साल अप्रैल में भारत के पूर्व कप्तान कोहली को पछाड़ने के बाद से वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर है. नई टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में भी बाबर शीर्ष पर बने हुए हैं, हालांकि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक प्रभावशाली सीरीज के बाद अच्छी बढ़त हासिल की. कॉनवे 106 रनों के साथ सीरीज के लिए दूसरे प्रमुख रन-स्कोरर थे. इससे उन्हें टी20 बल्लेबाज रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली.
टी20 गेंदबाजों में जोश हेजलवुड टॉप पर
गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ियों ने भी छलांग लगाई है. स्टार ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर नौ स्थान की बढ़त के साथ आठवें पायदान पर पहुंच गए. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड उस सूची में टॉप पर बने हुए हैं. वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने लंबी छलांग लगाई है, जो छह पायदान ऊपर चढ़कर टॉप 10 में आ गए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर