गायकी की इन 3 विद्याओं में दिए जाएंगे बेगम अख्तर पुरस्कार, जानें क्या है आवेदन की शर्त?

admin

गायकी की इन 3 विद्याओं में दिए जाएंगे बेगम अख्तर पुरस्कार, जानें क्या है आवेदन की शर्त?



सृजित अवस्थी/ पीलीभीत. अगर आप भी गायिकी की कुछ खास विधाओं में माहिर हैं तो आप 5 लाख रुपए व पुरस्कार जीत सकते हैं. संस्कृति निदेशालय की ओर से बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. हालांकि इसके लिए पिछला अनुभव और कुछ योग्यता शर्तें भी तय की गई हैं.

दरअसल, शासन की ओर से मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की याद में गायकों को एक पुरस्कार देने जा रही है. इस पुरस्कार को बेगम अख्तर पुरस्कार नाम दिया गया है. इस पुरस्कार के तहत उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय पुरस्कार के लिए चुने गए गायकों को पुरस्कार के साथ ही साथ 5 लाख रुपए का इनाम भी देने जा रहा है.

इन विधाओं में माहिर होना अनिवार्यउत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय की ओर से जिलों से गायकों के आवेदन मांगे जा रहे हैं. पुरस्कार के लिए गायक को दादरा/ गजल / ठुमरी विधाओं में माहिर होना अनिवार्य है. वहीं इसके लिए गायक की उम्र की न्यूनतम सीमा भी यह की गई है. आवेदन के लिए गायक की उम्र कम से कम 40 वर्ष होनी चाहिए.

ऐसे करना है आवेदकअगर आप भी गायन की दादरा, ग़ज़ल या ठुमरी विधाओं में माहिर हैं और उत्तर प्रदेश संस्कृति निदेशालय की ओर से आयोजित बेग़म अख़्तर पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको इसके लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा. वहीं यह आवेदन आपको प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाकर करना होगा. आपको अपने आवेदन के साथ जन्मतिथि व राष्ट्रीयता के दस्तावेज संलग्न करने होंगे. वहीं आपको यह आवेदन 15 नवंबर से पहले लखनऊ में जवाहर भन स्थित संस्कृति निदेशालय में जमा करना होगा.
.Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 19, 2023, 21:59 IST



Source link