गाय खरीदने पर सरकार दे रही है 80 हजार का अनुदान, ऐसे करें आवेदन

admin

जयशंकर ने US से डिपोर्ट भारतीयों के लिए निकाला रास्ता? अब इस देश करेंगे लैंड

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 18, 2025, 23:53 ISTAnimal husbandry subsidy in up : इस मिशन के तहत विंध्य क्षेत्र के किसान गिर, साहीवाल और थार पारकर आदि नस्लों की गायों का पालन कर सकेंगे. सरकार ने किसानों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है. गायमिर्जापुर. प्रदेश की योगी सरकार पशुपालकों को गाय खरीदने पर अनुदान दे रही है. किसानों को महज 60 प्रतिशत रुपये स्वयं खर्च करने पड़ेंगे और 40 प्रतिशत सरकार अनुदान देगी. नंद बाबा दुग्ध मिशन के तहत विंध्यक्षेत्र के किसानों को स्वावलम्बी बनाया जाएगा. योजना के तहत किसानों स्वदेशी गिर, साहीवाल और थार पारकर आदि नस्लों के गाय खरीदकर पालन कर सकेंगे. सरकार की ओर से किसानों को गाय की खरीद पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा.

24 फरवरी लास्ट डेट

योजना का लाभ लेने के इक्छुक पशुपालक 24 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. किसान आवेदन मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी या दुग्धशाला विकास अधिकारी के कार्यालय में ऑफिस में जमा कर सकते हैं. किसान डाक से या स्वयं अपने आवेदन कार्यालय में दे सकते हैं. सरकार की ओर से दुग्ध पालन के साथ ही गोसेवा के उद्देश्य से ये कवायद की गई है. किसानों को देशी नस्ल की दो गाय खरीदने पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा.

ऐसे बिकेगा दूध

गाय पालन करने के बाद किसानों को दूध बेचने के लिए भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. गांव में ही दुग्ध सहकारी समितियों पर उचित मूल्य पर आसानी से बिक्री कर सकेंगे. किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान या अधिकतम 80 हजार रुपये दिया जाएगा. वर्तमान में मिर्जापुर जिले में पांच लाख 11 हजार 188 गोवंशीय और दो लाख 87 हजार 582 महिपवंशीय पशु हैं.कराना होगा बीमा

पराग दुग्ध के प्रभारी राजेश सोनकर ने बताया कि इस योजना के तहत स्वदेशी गिर, साहीवाल या थार पारकर नस्ल की दो गाय को प्रदेश के बाहर से खरीदना है. खरीदने के बाद किसानों को क्रय राशि का बीमा करवाना होगा. बीमा के साथ ही पशुओं के रहने के लिए टीन शेड और चारा मशीन की व्यवस्था होना अनिवार्य है. जो भी किसान मानक को पूरा करते हो. वो 24 फरवरी से पहले अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :February 18, 2025, 23:53 ISThomeuttar-pradeshगाय खरीदने पर सरकार दे रही है 80 हजार का अनुदान, ऐसे करें आवेदन

Source link