gavaskar harbhajan to navjot sidhu irfan pathan know expert reaction on indian champions trophy team | मजबूत या कमजोर? गावस्कर, सिद्धू से लेकर… चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर 5 दिग्गजों की राय

admin

gavaskar harbhajan to navjot sidhu irfan pathan know expert reaction on indian champions trophy team | मजबूत या कमजोर? गावस्कर, सिद्धू से लेकर... चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर 5 दिग्गजों की राय



Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले ICC इवेंट के लिए टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी गई है. वहीं, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. बीसीसीआई ने बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए रोहित-विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव पर एक बार फिर से भरोसा जताया है. मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है. सेलेक्टर्स द्वारा चुनी गई इस टीम पर कई भारतीय दिग्गज अपने राय रख रहे हैं. आइए सुनील गावस्कर, नवजोत सिंह सिद्धू और हरभजन सिंह समेत 5 दिग्गजों की राय जानते हैं कि उनकी नजर में यह कैसी टीम है.
क्या बोले गावस्कर?
भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में भारतीय चैंपियंस ट्रॉफी पर अपनी राय रखी. गावस्कर का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के पास एक अच्छी तरह से संतुलित टीम है. उनका कहना है कि वह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल नहीं किए जाने से हैरान नहीं हैं. गावस्कर ने सैमसन को टीम में जगह न मिलने पर कहा, ‘पंत शायद सैमसन से ज्यादा खेल को बदल सकते हैं और यही वजह है कि सैमसन टीम में नहीं चुने गए. लेकिन सैमसन को निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने जो हासिल किया है, उसके लिए सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की उनसे सहानुभूति होगी.’
नवजोत सिद्धू का आया बयान
नवजोत सिद्धू ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम को देखते हुए ऐसा लगता है कि सेलेक्टर्स ने ऑलराउंडरों को महत्व दिया है. टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर जैसे चार बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. इस टीम में मुश्किल परिस्थितियों में भी डटकर खेलने की क्षमता है. लेकिन अगर मुझे टीम चुननी होती तो मैं चार तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर खिलाता. मैं मोहम्मद सिराज को निश्चित रूप से टीम में रखता. कारण यह है कि पिछली बार जब हम वेस्टइंडीज में चार स्पिनर लेकर गए थे तो आपने उनमें से एक (युजवेंद्र चहल) को छोड़ दिया था और उसे कोई मैच नहीं खेलने दिया था. लेकिन अगर आप शारजाह, दुबई की परिस्थितियों को देखें, तो वहां स्पिनर उतने प्रभावी नहीं हैं. थोड़ा बहुत इधर-उधर लेकिन कुल मिलाकर मुझे टीम में अच्छा संतुलन दिखाई देता है.’
इरफान पठान की राय
इरफान पठान ने एक्स पर चार पॉइंट्स में इस टीम पर अपनी राय रखी. उन्होंने लिखा, ‘1.एक और तेज गेंदबाज को शामिल किया जा सकता था. खासकर मौजूदा चोट की चिंताओं को देखते हुए.2. शुभमन गिल नेतृत्व के लिए सही रास्ते पर हैं – उन्होंने वनडे क्रिकेट में एक शानदार साल बिताया है.3. सिराज के बाहर होने की वजह कार्यभार प्रबंधन हो सकता है. उनके आंकड़े अच्छे हैं.4. अगर मैं संजू सैमसन होता, तो मैं निराश हो जाता. सेलेक्टर्स ने नीतीश कुमार रेड्डी पर भी विचार किया होगा.’
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 18, 2025
हरभजन सिंह क्या बोले?
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम को लेकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने करुण नायर को लेकर एक पोस्ट किया, जिन्हें न तो चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह दी गई और ना ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया. हरभजन ने लिखा, ‘क्या घरेलू क्रिकेट खेलने का कोई मतलब है जब आप खिलाड़ियों को फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुनते हैं? #करुण नायर.’ बता दें कि नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 5 शतक जड़ते हुए 700 से ऊपर रन बनाए और टॉप स्कोरर रहे.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 18, 2025
आकाश चोपड़ा ने भी दी प्रतिक्रिया
पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘केवल तीन तेज गेंदबाजों को चुना गया है. दो की फिटनेस संबंधी चिंताएं हैं और एक नियमित वनडे खिलाड़ी नहीं है. फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में दुबई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए. मैं स्पिनर ऑलराउंडर के तौर पर सिराज को चुनता.’
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 18, 2025



Source link