गौतमबुद्धनगर: नोएडा में कल से सुबह 9 बजे के बाद खुलेंगे स्कूल, DM का आदेश

admin

गौतमबुद्धनगर: नोएडा में कल से सुबह 9 बजे के बाद खुलेंगे स्कूल, DM का आदेश



गौतमबुद्ध नगर. पूरे उत्तर भारत में लगातार तेजी से तापमान में गिरावट जारी है. शीतलहर और कोहरे के चलते सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसका बड़ा असर सड़कों पर देखने को मिल रहा है जहां कोहरे के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं. ऐसे में बच्चों के लिए सुबह स्कूल जाना खतरे से खाली नहीं है. इसी को मद्देनजर रखते हुए  गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने स्कूलों का समय बदल दिया है. जिलाधिकारी के निर्देश के मुताबिक अब गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे खुलेंगे. जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी है.

जिलाधिकारी की ओर से यह आदेश सभी बेसिक, माध्यमिक शिक्षा, सीबीएसई, आईसीएसई और आईबी बोर्ड के स्कूलों के लिए जारी किये हैं. जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि 22 दिसंबर 2022 से सभी स्कूल सुबह 9 बजे के बाद से ही खोले जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में अभी ठंड से राहत नहींआपको बता दें उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और राज्य के ज्यादातर हिस्सों में सुबह-शाम घने कोहरे से जनजीवन पर असर पड़ा है. पिछले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में कोहरे के कारण हुए हादसों में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग जख्मी हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अभी दो और दिन सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.

आपके शहर से (नोएडा)

उत्तर प्रदेश

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे का कहर, डबल डेकर बस रेलिंग तोड़कर गिरी, 1 की मौत, दर्जनों घायल

T-2 Cricket Match! एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने कैसे खेला क्रिकेट मैच? कौन जीता? जानें दिलचस्प फैक्ट्स

Water Bill : अब जितना इस्तेमाल उतना चार्ज, नोएडा में पानी के लिए नई व्यवस्था, अब ऐसे तय होगा बिल

OMG: कुत्ता पसंद आया तो मालिक को कर लिया किडनैप, फिर जानिए क्या हुआ?

20 दिसंबर को संसद में होगा मिलेट्स स्पेशल भोज, जानें क्या है सांसदों के इस भोज में खास

Noida: वो ‘बिस्किट’ जिसे खाने पर मुंह से निकलता है धुआं, 12वीं फेल लड़के ने बनाया

लोगों को अब एक सप्ताह में देना होगा पालतू कुत्ते बिल्लियों का ब्योरा, नहीं तो लगेगा जुर्माना

NOIDA: कहीं मेवाती गैंग के रडार पर तो नहीं हैं ना आप, अनजान वीडियो कॉल को भूल कर भी ना करें रिसीव

काम की खबर: ग्रेटर नोएडा एक्स्प्रेस वे पर फर्राटा भरा तो कटेगा चालान, जाने लें नई स्पीड लिमिट

Sports News: केन्या में नोएडा के पुष्कर शर्मा के बल्ले से बरसेंगे रन, पढ़िए संघर्ष की कहानी

उत्तर प्रदेश

राज्य के ज्यादातर उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है. नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है. दो दिन बाद नमी से कुछ राहत मिलने की संभावना जरूर है लेकिन उसके बाद सर्दी फिर बढ़ सकती है. प्रदेश में दो दिन तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है.

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कम की गई स्पीड लिमिटइससे पहले लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए कोहरे के कारण हो रहे सड़क हादसों के मद्देनजर मंगलवार को उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण और यातायात पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा घटा दी है. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों की गति सीमा 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तथा भारी वाहनों की गति सीमा 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है.

गौरतलब है कि जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण कंटेनर और बस में टक्कर हो गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. (भाषा के इनपुट सहित)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Greater Noida Authority, Noida newsFIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 22:26 IST



Source link