भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर तीखा हमला किया है. मनोज तिवारी ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को ‘पाखंडी’ कहा है. बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने श्रीलंका में 0-2 से वनडे सीरीज गंवा दी और फिर उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी भारत को 1-3 से हार मिली है.
भारतीय कोच के पुराने दुश्मन ने किया जुबानी हमला
टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के लिए हेड कोच गौतम गंभीर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर जुबानी वार किया है. मनोज तिवारी के मुताबिक गौतम गंभीर ने उस तरह की कोचिंग नहीं दिखाई जिसकी उम्मीद थी. मनोज तिवारी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच अभिषेक नायर की नियुक्तियों की भी आलोचना की.
अपने बयान से मचाई सनसनी
मनोज तिवारी ने न्यूज़18 बांग्ला के साथ बातचीत में कहा, ‘गौतम गंभीर पाखंडी हैं. वह जो कहते हैं, वह करते नहीं. कप्तान (रोहित) मुंबई से हैं, अभिषेक नायर मुंबई से हैं. रोहित को आगे कर दिया गया है. जलज सक्सेना के लिए बोलने वाला कोई नहीं है. वह अच्छा प्रदर्शन करता है, लेकिन चुप रहता है.’
गेंदबाजी कोच का क्या फायदा?
मनोज तिवारी ने कहा, ‘गेंदबाजी कोच का क्या फायदा? कोच जो भी कहेगा, वह मान जाएगा. मोर्ने मोर्केल लखनऊ सुपर जायंट्स से आए थे. अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स में गंभीर के साथ थे और भारतीय हेड कोच जानते हैं कि वह उनके निर्देशों के खिलाफ नहीं जाएंगे.’ मनोज तिवारी का यह भी मानना है कि गंभीर और रोहित के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. मनोज तिवारी ने दोनों के बीच कथित तनावपूर्ण संबंधों से जुड़ी खबरों पर टिप्पणी की और कहा कि रोहित वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हैं, जबकि गंभीर की उपलब्धियां सिर्फ आईपीएल तक ही सीमित हैं.
गंभीर और रोहित एक साथ कैसे काम करेंगे?
मनोज तिवारी ने कहा, ‘वे (गंभीर और रोहित) एक साथ कैसे काम करेंगे? रोहित वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हैं, जबकि गंभीर ने कप्तान और मेंटर दोनों के तौर पर केकेआर को आईपीएल खिताब जिताया. गंभीर ने अकेले केकेआर को खिताब नहीं जिताया, क्योंकि हम सभी ने एक यूनिट के तौर पर प्रदर्शन किया. जैक कैलिस, सुनील नरेन और मैंने, सभी ने इसमें योगदान दिया, लेकिन इसका श्रेय किसने लिया? ऐसा माहौल और पीआर है जो उन्हें सारा श्रेय लेने की अनुमति देता है.’
गौतम गंभीर और मनोज तिवारी की दुश्मनी बहुत पुरानी
गौतम गंभीर का साल 2015 में एक रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में बंगाल के तत्कालीन कप्तान मनोज तिवारी के साथ झगड़ा हो गया था. गौतम गंभीर स्लिप में खड़े थे और बैट्समैन मनोज तिवारी को गाली देने लगे. गौतम गंभीर ने मनोज तिवारी से कहा, ‘शाम को मिल तुझे मारूंगा. इसके जवाब में, गौतम गंभीर की धमकी पर मनोज तिवारी ने कहा, ‘शाम को क्या? अभी बाहर चल.’ स्टेडियम के बाहर मनोज तिवारी ने मीडिया से इस बात की पुष्टि की कि उनके और गंभीर के बीच तीखी बहस हुई. उन्होंने कहा कि बात काफी आगे तक चली गई. तिवारी ने कहा कि गंभीर ने उन्हें धमकी दी. इसके बाद गंभीर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया.