कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया को तेज शुरुआत देने के चक्कर में अपना विकेट जल्दी गंवा बैठते हैं, जिससे वह मौजूदा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा को सलाह दी है कि वह टीम इंडिया को तेज शुरुआत देने के बजाय लंबे समय तक बल्लेबाजी करें. रोहित शर्मा अगर लंबे समय तक बल्लेबाजी करते हैं तो वह निश्चित तौर पर टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा का बचाव किया था और कहा था कि इस स्टार बल्लेबाज को उसके रिकॉर्ड्स से नहीं बल्कि उनके असरदार खेल के आधार पर आंका जाना चाहिए.
गौतम गंभीर पर भड़के सुनील गावस्कर
गौतम गंभीर की इस टिप्पणी से सुनील गावस्कर नाखुश नजर आए. सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज 25-30 ओवर तक क्रीज पर रहता है, तो वह खेल को विरोधी टीम से दूर ले जाएगा और इसे भी उनके गेमप्लान में शामिल किया जाना चाहिए. सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से कहा, ‘वह (रोहित शर्मा) पिछले दो साल से इसी दृष्टिकोण का पालन कर रहे हैं. इसकी शुरुआत भारत में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान हुई थी और वह इसी फॉर्मूले पर टिके हुए हैं. रोहित शर्मा को कुछ सफलता मिली है, हालांकि शायद उतनी नहीं जितनी उनकी प्रतिभा को मिलनी चाहिए. वह एक अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिनके पास ऐसे शॉट्स हैं जो क्रिकेट में बहुत कम लोगों के पास है.’
रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘वह (रोहित शर्मा) 25 ओवर भी बल्लेबाजी करता है, तो भारत 180-200 के आसपास होगा. कल्पना करें कि अगर उन्होंने केवल एक या दो बार ही विकेट खोए होते; तो जरा सोचें कि वे क्या कर सकते थे, वे 350 या उससे अधिक तक पहुंच सकते थे.’ सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि रोहित को 25-30 रन बनाकर खुश नहीं होना चाहिए और उनकी टीम के लिए उनका प्रभाव कहीं अधिक होना चाहिए.
‘क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश हैं?’
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘उसे (रोहित शर्मा) इस बारे में भी सोचना चाहिए. आक्रामक होकर खेलना एक बात है, लेकिन 25-30 ओवर तक बल्लेबाजी करने का मौका देने के लिए कहीं न कहीं थोड़ा विवेक होना चाहिए. अगर वह ऐसा करता है, तो वह विपक्षी टीम से खेल छीन लेता है. इस तरह का प्रभाव मैच जीतने वाला होता है और मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के तौर पर, क्या आप 25-30 रन बनाकर खुश होते हैं? आपको नहीं होना चाहिए! इसलिए मैं उनसे यही कहूंगा कि अगर आप सिर्फ सात, आठ या नौ ओवर के बजाय 25 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं, तो टीम पर आपका प्रभाव और भी अधिक होगा.’