Gautam Gambhir on Virat Kohli explains why indian is better than babar azam steve smith and joe root t20 world cup 2022 | Virat Kohli: गौतम गंभीर ने फिर विराट कोहली को लेकर दिया बयान, अब बोले- बाबर और स्मिथ से तो कहीं…

admin

Share



Gautam Gambhir on Virat Kohli: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों दमदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में तो जैसे धमाल मचा रखा है. उनका बल्ला खूब रन बरसा रहा है. जिस मैच में वह जम जाते हैं, मानो कि टीम इंडिया की जीत पक्की. इसी के चलते दिग्गज क्रिकेटर भी उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. इसी लिस्ट में पूर्व भारतीय धुरंधर ओपनर गौतम गंभीर भी शामिल हो गए हैं. गंभीर ने अब विराट की तारीफ की है.
भारत ने जीते 4 में से 3 मैच
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन (T20 World Cup-2022) में अभी तक अच्छा खेल दिखाया है और सुपर-12 राउंड में अपने 4 में से 3 मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम की नजरें सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की करने पर लगी हैं. भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश को मात दी जबकि एकमात्र हार उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली. खास बात है कि विराट ने भारत को जीत मिलने वाले तीनों ही मैचों में खूब रन बरसाए हैं.
गंभीर भी हुए मुरीद
अकसर विराट की आलोचना करने वाले गौतम गंभीर ने अब उनकी तारीफ की है. गंभीर ने बताया है कि विराट किस तरह पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के दिग्गज जो रूट से बेहतर हैं. गंभीर ने ब्रॉडकास्टर चैनल से कहा, ‘विराट कोहली जानते हैं कि खिलाड़ियों के साथ साझेदारी कैसे बनाई जाती है. अंत में उन्होंने खेल को अच्छी तरह से खत्म किया और आज सूर्या (सूर्यकुमार) के आउट होने के बाद असली हीरो बन गए. यही कारण है कि वह बाबर, स्मिथ, विलियमसन, जो रूट जैसे खिलाड़ियों से बेहतर हैं.’
कोहली का ‘महारिकॉर्ड’
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान विराट कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने महेला जयवर्धने के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ा. कोहली का टी20 विश्व कप में औसत 80 से ऊपर का और स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा है. इतना ही नहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका ओवरऑल औसत 53 से भी ज्यादा का है.
एडिलेड में बांग्लादेश को हराया
भारतीय टीम ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रन से हराया. एडिलेड में बुधवार को खेले गए मैच में भारत ने 6 विकेट पर 184 रन बनाए जिसके बाद बारिश के चलते बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. बांग्लादेश टीम 6 विकेट पर 145 रन बना सकी. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 44 गेंदों पर 64 रन बनाए.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link