Sports

Gautam Gambhir on MS Dhoni as Team India Mentor in ICC T20 World Cup 2021, Experience and mindset of handling pressure | MS Dhoni को लेकर बदले Gautam Gambhir के सुर, Team India का Mentor बनाने पर पहली बार दिया बयान



मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अक्सर ‘कैप्टन कूल’ (Captain Cool) एमएस धोनी (MS Dhoni) के खिलाफ बयान देते हुए नजर आते हैं, लेकिन इस बार उनके सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं.
गंभीर ने की धोनी की तारीफगौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया के मेंटर के तौर पर नियुक्ति उनके तजुर्बे और दबाव झेलने की मानसिकता की वजह हुई है.

धोनी को मेंटर बनाने के फायदे
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साथ ही कहा कि टीम इंडिया (Team India) के यंग प्लेयर्स को एमएस धोनी (MS Dhoni) के अनुभव का फायदा मिलेगा क्योंकि वह दबाव भरी स्थिति को संभालना जानते हैं. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बुधवार को धोनी को टी20 विश्व कप के लिए भारत का मेंटर नियुक्त किया था.
यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप: धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाने पर बवाल, इस वजह से फंसा है पेंच
‘धोनी को टी-20 का तजुर्बा’गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, “मुझे यकीन है कि धोनी की भूमिका परिभाषित है क्योंकि आपके पास मुख्य कोच, सहायक कोच और गेंदबाजी कोच हैं. मुझे यकीन है कि विराट कोहली या रवि शास्त्री से कुछ ऐसा होना चाहिए जो वे चाहते हैं कि उनके पास पहले से ही क्या है क्योंकि भारत टी20 क्रिकेट में बहुत सफल रहा है.’
 

धोनी हैं राइट च्वाइसगौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘अगर भारत ने टी20 क्रिकेट में जद्दोजहद की होती, तो उन्हें बाहर से किसी को लाना पड़ सकता था, लेकिन धोनी का अनुभव और उन संकटपूर्ण खेलों में दबाव को संभालने की उनकी मानसिकता एक कारण हो सकता है कि उन्होंने उन्हें एक संरक्षक के रूप में प्राप्त किया है.’ 



Source link

You Missed

Swami Anand Swaroop booked for false, slanderous remarks on Dr BR Ambedkar
Top StoriesNov 20, 2025

स्वामी आनंद स्वरूप पर डॉ बीआर अम्बेडकर के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान देने के आरोप

बालिया (यूपी): स्वामी आनंद स्वरूप के खिलाफ डॉ बीआर अम्बेडकर के खिलाफ झूठी जानकारी और अफवाहें फैलाने के…

Madhya Pradesh issues notices to deceased teachers over e-attendance lapse
Top StoriesNov 20, 2025

मध्य प्रदेश सरकार ने शिक्षकों को ई-अटेंडेंस लापता होने के मामले में नोटिस जारी किए हैं।

शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को जारी किए गए नोटिसों में उनकी व्याख्या के लिए कहा है, जिसमें उन्हें…

Scroll to Top