Gautam Gambhir On India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 में 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस महामुकाबले को लेकर दोनों देश के फैंस बहुत ही ज्यादा उत्हासित हैं. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने 10 विकेट से मुकाबला जीता था. भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने ‘Zee News’ के यू-ट्यूब शो ‘क्रिकेट के सम्राट’ प्रोग्राम में उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिनसे भारतीय टीम को सावधान रहने की जरूरत है. आइए जानते हैं, उन प्लेयर्स के बारे में.
गौतम गंभीर ने कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार होती है. गौतम गंभीर ने जी न्यूज के कार्यक्रम ‘क्रिकेट के सम्राट’ में बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास तीन ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकते हैं. ये खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi), हैरिस राऊफ और नसीम शाह हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी विरोधी टीम को संभलने का मौका नहीं देते हैं.
कातिलाना गेंदबाजी में माहिर
शाहीन शाह अफरीदी बहुत ही तूफानी गेंदबाजी में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में अपने दम पर पाकिस्तान टीम को मैच जिताया था. तब उन्होंने विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा के विकेट हासिल किए हैं. उनके पास रफ्तार के साथ स्विंग भी है. उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 38 टी20 मैचों में 47 विकेट हासिल किए हैं.
ये खिलाड़ी भी बदल सकते हैं रुख
पाकिस्तानी टीम एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंची थी. जहां उसे श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन पाकिस्तान के लिए हैरिस राऊफ और नसीम शाह ने शानदार खेल दिखाया था. ये दोनों ही गेंदबाज पारी की शुरुआत में कमाल का प्रदर्शन करते हैं और काफी किफायती साबित होते हैं. हैरिस राऊफ (Haris Rauf) ने पाकिस्तान के लिए 47 टी20 मैचों में 64 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, नसीम शाह (Naseem Shah) ने 9 टी20 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर