Gautam Gambhir confirmed he set to play in Legends League Cricket Second Edition 2022| संन्यास के 4 साल बाद मैदान पर लौटेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिता चुका 2 वर्ल्ड कप

admin

Share



Legends League Cricket: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. टीम इंडिया से संन्यास ले चुका एक खिलाड़ी 4 साल बाद क्रिकेट के मैदान पर खेलता दिखाई देगा. ये खिलाड़ी 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रह चुका है, इतना ही नहीं टीम इंडिया को ये टूर्नामेंट्स जिताने में इस खिलाड़ी का बड़ा हाथ रहा था. हालांकि ये खिलाड़ी एक टी20 लीग में खेलता दिखाई देगा, जिसका नाम लीजेंड्स लीग क्रिकेट है. 
मैदान पर लौटने जा रहा ये खिलाड़ी
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) का दूसरा सीजन 17 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी खेलते दिखाई देंगे. गौतम गंभीर ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में खेलने की पुष्टि कर दी है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बड़े मैचों के प्लेयर के रूप में जाना जाता है. उन्होंने  क्रिकेट को अलविदा कहकर राजनीति का दामन थाम लिया था, इसके बाद अब वह पहली बार खेलते दिखाई देंगे. 
वापसी करने के लिए बेहद उस्ताहित
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट द्वारा जारी प्रेस रिलीज में दिए बयान में कहा, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने 17 सितंबर से आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भाग लेने के लिए कमिट किया है. मैं एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए उत्साहित हूं. वर्ल्ड क्रिकेट की चमक-दमक के साथ एक बार फिर कंधे से कंधा मिलाकर चलना मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात होगी.’ वहीं लीग के सीईओ रमन रहेजा ने भी गंभीर के खेलने पर कहा, ‘क्रिकेट के मैदान पर गंभीर के योगदान को कौन भूल सकता है. गंभीर ने भारत को वर्ल्ड कप विजेता बनाया है. गंभीर के आने से लेजेंड्स लीग क्रिकेट का अनुभव और शानदार होने वाला है.’
2011 में खेली मैच विनिंग पारी
2011 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. इस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ही बनाए थे. उन्होंने इस फाइनल मैच में 97 रन की बेहतरीन पारी खेली थी और टीम को चैंपियन बनाया था. 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी गौतम गंभीर ने 75 रन की शानदार पारी खेली थी. वह आईपीएल में भी बतौर कप्तान 2 बार खिताब जीत चुके हैं और आईपीएल 2022 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर की भूमिका निभाई थी. आपको बता दें की इस लीग की शुरुआत से पहले 16 सितंबर को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच एक स्पेशल मैच खेला जाएगा. ये मैच भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर खेला जाना है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link