Gautam Gambhir coaching report card Team India in bad shape under gambhir 15 shameful records in 6 months | 6 महीने में 15 शर्मनाक रिकॉर्ड…गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का बुरा हाल, देश के बाद विदेश में मिले जख्म

admin

Gautam Gambhir coaching report card Team India in bad shape under gambhir 15 shameful records in 6 months | 6 महीने में 15 शर्मनाक रिकॉर्ड...गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का बुरा हाल, देश के बाद विदेश में मिले जख्म



Gautam Gambhir Coaching Report Card: भारतीय क्रिकेट टीम ने 2024 की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी. उसने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया था. उसके बाद अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर इतिहास रच दिया. भारत 11 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट जीता था. टी20 वर्ल्ड कप तक राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच थे. उसके बाद यह जिम्मेदारी गौतम गंभीर को मिली. गौतम गंभीर के कोच बनते ही टीम इंडिया का समय अचानक से बदल गया. साल के शुरुआत में मजबूत दिखने वाली टीम के प्रदर्शन में अचानक गिरावट हो गई और अंत होते-होते कई शर्मनाक रिकॉर्ड बन गए.
लगातार मिल रहा हार का जख्म
साल 2025 की शुरुआत भी सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में हार के साथ हुई. इस मैच को हारते ही टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवा बैठी. 10 साल के बाद यह ट्रॉफी अब भारत के पास नहीं हैं. गंभीर की कोचिंग में देश के बाद विदेश में भी हार का जख्म मिला है. उनके रहते कई भूलने वाले रिकॉर्ड बने हैं. हम गंभीर का रिपोर्ट कार्ड यहां बता रहे हैं…
गंभीर की कोचिंग में रिजल्टटेस्ट: 10 मैच खेले, 3 जीते, 6 हारे, एक ड्रॉ.वनडे: 3 मैच खेले, 3 हारे.टी20: 6 मैच खेले, 6 जीते.
गंभीर की कोचिंग में बने 15 शर्मनाक रिकॉर्ड1. 27 साल बाद श्रीलंका से हारेभारत इस साल श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हार गया. पहला मैच टाई रहा था और उसके बाद भारत दो मुकाबलों में हार गया. टीम इंडिया 27 साल के बाद लंकाई टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में हारी. पिछली हार 1997 में मिली थी. यह सिलसिला इस साल अगस्त में टूट गया.
2. पहली बार 30 विकेट गिरेभारतीय टीम के नाम पहली बार 3 वनडे मैचों की सीरीज में 30 विकेट गंवाने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. श्रीलंका के खिलाफ तीनों वनडे मैच में टीम इंडिया ऑलआउट हुई थी.
3. 45 साल में पहली बारभारतीय क्रिकेट टीम इस साल एक भी वनडे मैच नहीं जीती. उसे 3 मैचों में खेलने का मौका और तीनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 45 साल बाद ऐसा हुआ जब टीम इंडिया एक कैलेंडर ईयर में एक भी वनडे मैच नहीं जीत पाई.
4. 36 साल के बाद न्यूजीलैंड से घर में टेस्ट हारेभारतीय क्रिकेट टीम 36 साल बाद अपने होमग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी. बेंगलुरु में उसे कीवी टीम ने सीरीज के पहले मैच में हराया था. इससे पहले जॉन राइट की कप्तानी में उसे 1986 में जीत मिली थी.
5. चिन्नास्वामी में 19 साल बाद हुआ ऐसाभारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट से हारी थी. इस मैदान पर 19 साल बाद भारत को टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार 2005 में पाकिस्तान ने हराया था.
ये भी पढ़ें: ​कैंसर ने ली थी भाई-दादा की जान, सदमे में था यह क्रिकेटर, सिडनी टेस्ट के बाद खोला राज
6. घर में 50 रन के अंदर सिमटे
बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 46 रन पर सिमट गई थी. टीम इंडिया पहली बार घरेलू मैदान पर 50 रन से नीचे ऑलआउट हुई.
7. पहली बार सीरीज हारेभारतीय टीम पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारी है. उसे लगातार 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
8. घर में 12 साल बाद हारभारतीय टीम घरेलू मैदान पर 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी है. उसे पिछली बार 2012 में इंग्लैंड ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था.
9. लगातार 2 टेस्ट मैच में हारभारतीय टीम 12 साल बाद घरेलू मैदान पर लगातार दो टेस्ट मैच हारी है. पिछली बार ऐसा 2012 में हुआ था. तब इंग्लैंड ने उसे मुंबई और कोलकाता में हराया था.
10. 12 साल बाद मुंबई में हारेमुंबई में टीम इंडिया के अजेय रहने का रिकॉर्ड 12 साल बाद टूट गया. टीम इंडिया पिछली बार यहां इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. 2012 में उसे इंग्लिश टीम ने 10 विकेट से हराया था.
11. पहली बार होमग्राउंड पर ‘वाइटवॉश’भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मैच में हार गई. टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार है जब भारतीय टीम को अपने घर में तीन या उससे अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा.
ये भी पढ़ें: अरे रे रे! इतने बुरे दिन… लिंक्डइन पर नौकरी ढूंढ रहा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, US में लगा था ‘गंदा’ आरोप
12. मेलबर्न में 13 साल बाद हारभारत 13 साल बाद मेलबर्न के मैदान पर कोई टेस्ट मैच हारा. पिछली बार 2011 में इस मैदान पर टीम इंडिया को टेस्ट मैच में हार मिली थी.
13. 10 बार ऑस्ट्रेलिया से सीरीज हारेसिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया सीरीज हार गई. वह 10 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई टेस्ट सीरीज हारी है. पिछली बार ऐसा 2014-15 में हुआ था.
14. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 साल बाद हुआ ऐसाभारत इस सीरीज में 3 टेस्ट मैच हारा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी सीरीज में भारत को 12 साल के बाद 3 हार का सामना करना पड़ा है. इस बार टीम को एडिलेड के बाद मेलबर्न और सिडनी में हार मिली.
15. पहली बार WTC फाइनल में भारत नहींभारत सिडनी में टेस्ट हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाया. वह रेस से बाहर हो गया. ऐसा पहली बार है जब टीम इंडिय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में नहीं खेलेगी. यह इस टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण है. इससे पहले भारतीय टीम 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल हारी थी. वहीं, 2023 में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था



Source link