Gautam Gambhir 5 favourites rejected BCCI did not give free hand to head coach Morne Morkel latest casualty | गौतम गंभीर के 5 फेवरेट रिजेक्ट, BCCI ने हेड कोच को नहीं दी खुली छूटी, अब इस दिग्गज का कटा पत्ता

admin

Gautam Gambhir 5 favourites rejected BCCI did not give free hand to head coach Morne Morkel latest casualty | गौतम गंभीर के 5 फेवरेट रिजेक्ट, BCCI ने हेड कोच को नहीं दी खुली छूटी, अब इस दिग्गज का कटा पत्ता



Gautam Gambhir BCCI Team India head coach: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत के बाद गौतम गंभीर को हेड कोच बनाया गया है. राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया और बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के रूप में गंभीर के नाम का ऐलान किया गया. ऐसा कहा गया कि बोर्ड गंभीर को पूरी छूट देगा. टीम से लेकर अपने सपोर्ट स्टाफ तक को चुनने में उनके सुझावों को अहम माना जाएगा, लेकिन ऐसा होता हुई प्रतीत नहीं रहा है.
मोर्ने मोर्कल का कट गया पत्ता
गंभीर साउथ अफ्रीका को पूर्व फास्ट बॉलर मोर्ने मोर्कल को सपोर्ट स्टाफ में शामिल करना चाहते थे. वह मोर्कल को फास्ट बॉलिंग कोच के रूप में अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसमें भी वह नाकाम हो गए हैं.  मोर्कल ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था. वह फिलहाल आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ उसी भूमिका में जुड़े हुए हैं. द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने गंभीर के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर के घर दो बार हुआ हमला…बरसाए पत्थर, तोड़े कार के शीशे, शॉकिंग CCTV फुटेज आया सामने
विनय कुमार और बालाजी का नाम भी खारिज
यह गंभीर की गेंदबाजी कोच के रूप में तीसरी पसंद थी, जिसे बीसीसीआई ने खारिज कर दिया. इससे पहले कथित तौर पर आर विनय कुमार और लक्ष्मीपति बालाजी के नाम थे. बोर्ड और टीम इंडिया के नए मुख्य कोच के बीच पहले दौर की चर्चा में इन दो पूर्व भारतीय तेज गेंदबाजों को मंजूरी नहीं दी गई थी.बोर्ड ने विनय कुमार और बालाजी के नाम पर मुहर नहीं लगाई. अब इस लिस्ट में मोर्कल का नाम भी शामिल हो गया है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जाएंट्स के प्लेयर ने रचाई शादी, गर्लफ्रेंड को बनाया जीवनसाथी, सामने आई तस्वीर
फील्डिंग कोच चुनने में भी नहीं मिली आजादी
गेंदबाजी कोच ही एकमात्र ऐसा विषय नहीं है जिसमें बोर्ड ने गंभीर की सिफारिशों को खारिज किया है. फील्डिंग कोच के तौर पर गंभीर की पसंद के दो नाम को भी खारिज कर दिया गया है. गंभीर ने कोलकाता नाइटराइडर्स में साथ काम करने वाले नीदरलैंड के रयान टेन डोशेट और साउथ अफ्रीका के जॉन्टी रोड्स का नाम फील्डिंग कोच के लिए आगे किया था, लेकिन बोर्ड ने इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें: ​सूर्यकुमार कैसे बने गौतम गंभीर के दुलारे? इन कारणों ने हार्दिक पांड्या को कप्तानी की रेस में किया पीछे
सिर्फ इस प्रस्ताव को बोर्ड ने माना!
गंभीर की प्राथमिकताओं में से केवल पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर ही उनके सहायक कोच या बल्लेबाजी कोच के रूप में उनके सहयोगी स्टाफ में शामिल होने के लिए अनुकूल स्थिति में हैं. अभी तक कुछ भी अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि मुंबई के पूर्व क्रिकेटर को मंजूरी मिलने की संभावना है.  नायर ने दिनेश कार्तिक और श्रेयस अय्यर के करियर को बदलकर अपना नाम बनाया है.
गंभीर के फेवरेट के KKR से संबंध
बोर्ड द्वारा खारिज किए गए उम्मीदवारों की व्यक्तिगत क्षमता के बारे में कोई संदेह नहीं है, लेकिन गंभीर के साथ उनका एकमात्र संबंध कोलकाता नाइटराइडर्स से है. गंभीर ने या तो उनकी कप्तानी की या केकेआर के कोचिंग स्टाफ के सदस्य के रूप में उनके साथ काम किया. टेन डोशेट के मामले में उन्होंने दोनों ही काम किए है. मोर्केल, बालाजी और विनय कुमार ने गंभीर की कप्तानी में केकेआर के लिए तीन-तीन सीजन खेले हैं. नायर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो केकेआर में गंभीर के नेतृत्व में नहीं खेले, लेकिन वे उस फ्रेंचाइजी के सहायक कोच थे. नायर के साथ मिलकर गंभीर ने केकेआर को चैंपियन बनाया था.



Source link