GATE 2025 Mock Test: गेट मॉक टेस्ट का लिंक हुआ एक्टिव, यहां करें ऐसे आसानी से चेक 

admin

GATE 2025 Mock Test: गेट मॉक टेस्ट का लिंक हुआ एक्टिव, यहां करें ऐसे आसानी से चेक 

GATE 2025 Mock Test Link Active: अगर आप आईआईटी से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई करने के लिए गेट के लिए आवेदन किए हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. इसके लिए आईआईटी रूड़की ने मॉक टेस्ट शुरू कर दिया है, जिसका लिंक एक्टिवेट हो चुका है. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 के मॉक टेस्ट के लिए लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर उपलब्ध हैं.

उम्मीदवार मॉक टेस्ट तक पहुंचने के लिए टेस्ट पेपर के नाम या कोड पर क्लिक करके एक नए टैब या विंडो में लिंक खोल सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://gate2025.iitr.ac.in/mock-test-links.html के जरिए भी गेट 2025 के मॉक टेस्ट को देख सकते हैं.

आईआईटी रुड़की ने 38 विभिन्न विषयों के लिए मॉक टेस्ट लिंक प्रदान किए हैं, जिसमें शामिल हैं:एयरोस्पेस इंजीनियरिंगकृषि इंजीनियरिंगवास्तुकला और योजनाबायोमेडिकल इंजीनियरिंगजैव प्रौद्योगिकीसिविल इंजीनियरिंगकेमिकल इंजीनियरिंगकंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकीरसायन विज्ञानडेटा विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ताइलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंगइलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंगपर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंगइंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंगगणितमैकेनिकल इंजीनियरिंगखनन इंजीनियरिंगधातुकर्म इंजीनियरिंगनौसेना वास्तुकला और समुद्री इंजीनियरिंगपेट्रोलियम इंजीनियरिंगभौतिकीउत्पादन और औद्योगिक इंजीनियरिंगसांख्यिकीकपड़ा इंजीनियरिंग और फाइबर विज्ञानइंजीनियरिंग साइंस

ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस के विभिन्न विषय जैसे अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान और समाजशास्त्रGATE 2025 का आयोजन IIT रुड़की द्वारा किया जाएगा. यह फरवरी 2025 में कंप्यूटर-आधारित परीक्षण (CBT) मोड में संपन्न होगा. मॉक टेस्ट लिंक उम्मीदवारों को परीक्षा के स्वरूप और अनुभव से परिचित कराने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.

GATE 2025 के लिए एडमिट कार्ड जनवरी में जारी होने की संभावना है और परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें…JNU से मास्टर डिग्री, UGC NET क्वालीफाई, फिर क्रैक किया UPSC, अब एक साथ मिली दो पोस्टिंगRBI में नौकरी पाने का शानदार अवसर, बिना लिखित परीक्षा का होगा चयन, बढ़िया मिलेगी सैलरी
Tags: Education news, Entrance examsFIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 19:07 IST

Source link