GATE 2025 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, इस दिन से करें आवेदन, जानें एग्जाम डेट से लेकर तमाम डिटेल 

admin

GATE 2025 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी, इस दिन से करें आवेदन, जानें एग्जाम डेट से लेकर तमाम डिटेल 

GATE 2025 Registration: अगर आप भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपको गेट की परीक्षा को पास करना होगा. इसके लिए आईआईटी रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 की ऑफिशियल इंफॉर्मेशन ब्रोशर जारी कर दी है. उम्मीदवार जो भी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. GATE 2025 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://gate2025.iitr.ac.in/ के जरिए भी GATE 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी. परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर (बिना विलंब शुल्क के) और 7 अक्टूबर (विलंब शुल्क के साथ) है. GATE 2025 की परीक्षा दो पालियों में 1 से 16 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षाएं सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर सेशन की परीक्षाएं दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.

GATE 2025 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे. उम्मीदवार केवल एक या दो टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित हो सकते हैं. यदि उम्मीदवार दो टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित होते हैं, तो भी उन्हें केवल एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. GATE 2025 के टेस्ट पेपर अंग्रेजी में होंगे और पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. GATE 2025 में प्रश्नों के प्रकारों में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप (NAT) प्रश्न शामिल होंगे.GATE 2025 के लिए इंफॉर्मेशन ब्रोशर

MCQ में, चार विकल्पों में से केवल एक ही सही होता है. MSQ में चार विकल्पों में से एक या एक से अधिक विकल्प सही होते हैं और NAT प्रश्नों के लिए उत्तर को वर्चुअल कीपैड का उपयोग करके दर्ज करना होता है.

GATE 2025 के लिए ऐसे करें आवेदनGATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.आवश्यक विवरण दर्ज करें.फिर खुद को रजिस्टर करें.आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लें.

ये भी पढ़ें…SSC MTS, हवलदार का भरा है फॉर्म, तो कल जरूर कर लें ये काम, नहीं तो हो सकती है दिक्कतNCERT में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, नहीं देनी होगी कोई लिखित परीक्षा, 144000 मिलेगी सैलरी
Tags: Entrance exams, Iit, Iit roorkeeFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 20:04 IST

Source link