IISc Bengaluru, Admission 2025: सबसे पहले यह समझते हैं कि IISc बैंगलोर है क्या? तो आपको बता दें कि IISc बैंगलोर भारत का सबसे बड़ा रिसर्च और पढ़ाई का संस्थान है. इसे NIRF रैंकिंग में देश के टॉप संस्थानों में गिना जाता है और साइंस व टेक्नोलॉजी में इसकी खूब तारीफ होती है.भारत में वैज्ञानिक रिसर्च और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc)बैंगलोर एक बड़ा नाम है.यह संस्थान पूरी दुनिया में मशहूर है.यहां कंप्यूटर साइंस (CSE), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME), इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech)होता है. हर साल हजारों छात्र इन कोर्सेज में दाखिले के लिए अप्लाई करते हैं.
IISc बैंगलोर में कैसे होता है एडमिशन?IISc बैंगलोर में एमटेक में एडमिशन ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के स्कोर से मिलता है.यहां एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों के पास 2023, 2024, या 2025 का वैलिड GATE स्कोर होना चाहिए.बता दें कि गेट परीक्षा के नतीजे 19 मार्च 2025 को आए थे. यहां एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले IISc की वेबसाइट iisc.ac.in पर जाएं 17 अप्रैल 2025 तक रजिस्टर करें. इसके बाद 5 राउंड की काउंसलिंग होगी जहां ऑफर मिलेंगे. AI जैसे कुछ कोर्सेज के लिए इंटरव्यू भी होंगे.इसके बादजुलाई 2025 तक IISc में रिपोर्ट करना होगा.
GATE कटऑफ क्या है?IISc बैंगलोर की GATE कटऑफ 2025 वह न्यूनतम स्कोर है जो छात्रों को MTech में दाखिले के लिए चाहिए. यह कटऑफ काउंसलिंग के बाद ऑफिशियल वेबसाइट iisc.ac.in और COAP पर जारी होती है. CSE, ECE, ME समेत हर ब्रांच और जनरल, OBC-NCL, SC, ST, EWS, PwD कैटेगरी के लिए कटऑफ अलग-अलग होता है. यह एक ऐसा नंबर है जो संस्थान की ऊंची क्वालिटी और यहां के कॉम्पिटिशन को दिखाता है. कटऑफ आमतौर पर कम से ज्यादा स्कोर तक एक रेंज में होती है.जैसे जनरल कैटेगरी में CSE जैसे टॉप ब्रांच के लिए 700 से ज्यादा स्कोर चाहिए.
किस ब्रांच के लिए कितना कटऑफ?सिविल इंजीनियरिंग: इस ब्रांच में कुल 32 सीटें हैं. यहां एडमिशन 100% GATE स्कोर से होता है. 2024 में इस ब्रांच का कटऑफ जनरल के लिए 713, EWS के लिए 462, OBC-NCL के लिए 612, SC के लिए 486, और ST के लिए 440 रहा.इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: जनरल के लिए 650, EWS के लिए 585, OBC के लिए 650, SC और ST दोनों के लिए 390.इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: जनरल के लिए 700, EWS के लिए 650, OBC के लिए 600, SC के लिए 550, और ST के लिए 300.इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इंजीनियरिंग: जनरल के लिए 750, EWS के लिए 675, OBC के लिए 675, SC और ST दोनों के लिए 350.माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक एंड VLSI डिजाइन: जनरल के लिए 750, EWS के लिए 675, OBC के लिए 675, SC और ST दोनों के लिए 350.सिग्नल प्रोसेसिंग: जनरल के लिए 622, EWS के लिए 547, OBC के लिए 543, SC के लिए 429, और ST के लिए 297.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: जनरल के लिए 600, EWS के लिए 500, OBC के लिए 500, SC और ST दोनों के लिए 400.मोबिलिटी इंजीनियरिंग: जनरल के लिए 640, EWS के लिए 625, OBC के लिए 624, SC के लिए 420, और ST के लिए 245.सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी: जनरल के लिए 650, EWS के लिए 600, OBC के लिए 600, SC के लिए 400, और ST के लिए 300.कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE): कंप्यूटर साइंस के लिए जनरल का कटऑफ 892, EWS का 855, OBC का 787, SC का 486, और ST का 440 रहा.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: जनरल का 925, EWS का 703, OBC का 825, SC का 668, और ST का 639.कम्प्यूटेशनल एंड डेटा साइंस: जनरल के लिए 852, EWS का 744, OBC का 769, SC का 519, और ST का 431.रोबोटिक्स: जनरल का 758, EWS का 600, OBC का 789, SC और ST दोनों का कटऑफ 472 रहा.