garlic hair oil helps in white hair solution and hair fall treatment know garlic benefits for hair samp | हेयर ऑयल में ऐसे मिलाएं लहसुन, खत्म होगा हेयर फॉल, वापिस आएंगे लंबे और काले बाल

admin

Share



बालों में तेल मालिश करना फायदेमंद होता है, जिससे कम उम्र में सफेद बाल, कमजोर व पतले बाल आदि समस्याएं दूर होती हैं. मगर तेल मालिश के इन फायदों को सिर्फ बेस्ट हेयर ऑयल ही दे सकता है. आप किसी भी बालों के तेल को बेस्ट बना सकते हैं, बस इसमें आपको लहसुन मिलाना है. आइए जानते हैं कि बालों में तेल मालिश करने से पहले लहसुन को कैसे मिलाना है और इस हेयर ऑयल से क्या फायदे मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: Hair Loss Reasons: दूध पीने से ज्यादा झड़ते हैं बाल! ये 5 चीजें कम उम्र में बनाती है गंजा
Hair Oil: बालों के तेल में कैसे मिलाएं लहसुनलहसुन के फायदे बालों की लंबाई (hair growth tips) बढ़ा सकते हैं और अगर आप बालों में सरसों का तेल लगाएंगे, तो सफेद बाल काले भी बनेंगे. आइए जानते हैं कि बालों के लिए सरसों के तेल, जैतून के तेल या नारियल तेल में लहसुन कैसे मिलाएं.
सबसे पहले 250 मिलीलीटर हेयर ऑयल को एक बर्तन में डाल लें.
इस हेयर ऑयल में 4-5 लहसुन की कली कूटकर डालें और उबलने दें.
जब बालों का तेल उबलने लगे, तो इसे गैस से उतारकर छलनी से ढककर रख दें.
कुछ घंटे बाद ठंडा होने पर लहसुन और तेल के मिक्सचर को छानकर बोतल में भर लें. अब नीचे पढ़ते हैं कि बालों में ये तेल लगाना कैसे है?
ये भी पढ़ें: इन दिक्कतों को मामूली ना समझें, इस खतरनाक बीमारी की हो सकती है शुरुआत

How to apply garlic hair oil: बालों में कैसे लगाएं तेल और लहसुनआप बोतल में रखे लहसुन और तेल के मिक्सचर को 2 चम्मच निकालें और रुई की मदद से सिर के उस हिस्से में लगाएं, जहां से बाल ज्यादा झड़ चुके हैं. अब करीब 20 मिनट बाद अच्छे से सिर की तेल मालिश करें. फिर एक तौलिये को गर्म पानी में भिगोकर बालों के इर्द-गिर्द बांध लें और 20 मिनट बाद बालों को सुखा लें.
Garlic Hair Oil Benefits: बालों में ये लहसुन वाला हेयर ऑयल लगाने के फायदे
लहसुन में सल्फर और सेलेनियम होता है, जो बालों को मजबूत करने में मदद करता है.
इस हेयर ऑयल से डैंड्रफ का इलाज भी किया जा सकता है, क्योंकि लहसुन में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं.
सिर में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करके मजबूत और लंबे बाल (hair growth tips) मिल सकते हैं.
सफेद बालों की समस्या (white hair solution) दूर होती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link