गांव में टशन से घूमता था पूर्व प्रधान, अचानक पहुंची महिला SDM, सबकुछ कर दिया तहस-नहस

admin

'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का निधन, घर में बेसुध मिले एक्टर, सदमे में फैंस

Last Updated:January 20, 2025, 16:14 ISTAmethi Latest News: अमेठी के सकरावा गांव में पूर्व प्रधान के घर पर योगी का बुलडोजर चल गया है. दरअसल, पूर्व प्रधान ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर घर बना रखा था. आइए जानते हैं पूरा मामला. पूर्व प्रधान के घर चला बुलडोजर. अमेठी. यूपी के अमेठी से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां के सकरावा गांव का पूर्व प्रधान काफी जलवे और टशन में घूमता था. इतना ही नहीं उसने दबंगई में गांव के अंदर सरकारी जमीन पर कब्जा भी कर रखा था. जब इस बात की खबर एसडीएम को हुई तो बिना देर किए वह गांव में पूर्व प्रधान के घर पहुंची. फिर जो हुआ नजारा देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया.

बताते चलें, पूर्व प्रधान को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बेशकीमती घर बनाना भारी पड़ गया. पूर्व प्रधान के बेशकीमती निर्माण को प्रशासन ने आज बुलडोजर से गिराकर जमीदोंज कर दिया. पूर्व प्रधान ने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कराया था. कोर्ट के आदेश पर एसडीएम और गौरीगंज कोतवाली इंस्पेक्टर समेत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मकान को गिराकर अवैध कब्जे को खाली कराया गया. गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सकरावा गांव का है.

महाकुंभ पहुंचा युवक, संगम नहाते ही गया गांव, पीछे-पीछे पहुंची पुलिस, नजारा देख लोग…

दरअसल, यह मामला जिला मुख्यालय स्थित गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सकरावा गांव का है. जहां गांव के ही पूर्व प्रधान हरिराम चौहान ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध रूप से घर बना लिया था. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद प्रशासन द्वारा जमीन खाली करने के लिए उन्हें नोटिस भी दी गई, लेकिन उसके बाद भी जब जमीन नहीं खाली किया तो आज प्रशासन की तरफ से कार्रवाई हुई है. भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची एसडीएम न्यायिक और गौरीगंज कोतवाली इंस्पेक्टर की मौजूदगी में बुलडोजर से पूरे घर को जमीदोंज कर दिया गया.

पूर्व प्रधान द्वारा गाटा संख्या 404 /0.506 हेक्टेयर जमीन जो प्रसाशन के खाते में गैरमुमकिन खाते की भूमि थी जिसके 0.007 हेक्टेयर भूमि पर पूर्व प्रधान द्वारा अवैध निर्माण किया गया था. लखनऊ हाईकोर्ट से मिले आदेश के बाद आज कार्रवाई की गई. जमीन को खाली कारवाने के बाद प्रसाशन द्वारा कल हाईकोर्ट में इंस्ट्रक्शन दाखिल किया जाएगा. पूरा अमेठी जिला मुख्यालय स्थित गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सकरावा गांव का है.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 20, 2025, 16:14 ISThomeuttar-pradeshगांव में टशन से घूमता था पूर्व प्रधान, अचानक पहुंची महिला SDM, फिर जो हुआ…

Source link