अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक भूत का फोटो और वीडियो के साथ भूत महिला के रोने की आवाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो की न्यूज 18 पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि यह एक भूतनी का फोटो और वीडियो है. चर्चा है आसपास के गांव के लोग भी इस आवाज को सुनते हैं और इससे डरे हुए हैं. यूपी के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गड़ेरी गांव के पास स्थित जंगल में हर रात एक महिला के रोने की आवाज आती है लेकिन न तो पुलिस की मौके तक जाने की हिम्मत हुई और न ही ग्रामीण जंगल में घुसने का साहस कर पा रहे हैं. महिला का करुण क्रंदन रहस्यमय बना हुआ है जिससे ग्रामीणों में एक खौफ बना हुआ है.
अमेठी ब्लॉक की गडेरी गांव के पास बने प्राथमिक विद्यालय के पास एक घना जंगल है. जहां हर रात में एक महिला का करुण क्रंदन सुनाई पड़ता है. शुरुआत में जब यह रोने की आवाज सुनाई पड़ी तब ग्रामीण परेशान हो गए लेकिन रात में किसी की घटनास्थल तक जाने की हिम्मत नहीं हुई.
‘डॉर्लिंग! कहां हो…’ पति के सामने प्रेमी ने रात में लगाया महिला को फोन, अंजाम देखकर सिहर गई पुलिस
बताया जा रहा है ग्राम प्रधान ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को मामले की जानकारी भी दी. रात में पीआरवी पुलिस के जवान जंगल में पहुंचे तो जंगल से महिला के रोने की आवाज आ रही थी लेकिन पुलिसकर्मी उस स्थान के कुछ दूर पहले कही पहुंचकर रुक गए. वहीं से वीडियो बनाया और फोटो खींचकर वापस आ गए.
इस गांव में खटाखट आ रहा खातों में पैसा, 20 साल के लड़के खरीद रहे कार, बिजनेस सुन घूम जाएगा सिर
पुलिसकर्मियों की घटना स्थल तक जाने की हिम्मत नहीं हुई. फिलहाल इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़ 18 नहीं करता है. वहीं आसपास गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि हर रात में महिला के रोने की आवाज प्रतिदिन सुनाई पड़ती है. पीआरबी पुलिस भी आवाज आने के स्थल तक नहीं पहुंच पाई. अमेठी में भूतनी महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल यह वीडियो डायल 112 के पुलिसकर्मियों के द्वारा बनाया हुआ बताया जा रहा है लेकिन इस संबंध में कोई भी अधिकारी या पुलिसकर्मी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
Tags: Amethi news, Bizarre news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 24:32 IST