Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 14, 2025, 20:22 ISTAmethi Latest News: उत्तर प्रदेश में अमेठी के एक गांव के किनारे बनी कोठरी से खटखट की आवाज आती रहती थी. पुलिस ने जब छापा मारा तो सामने का नजारा देखकर अचंभित रह गई. आइये जानते हैं पूरा मामला…अवैध फक्ट्री का भांडाफोड़.अमेठी. उत्तर प्रदेश के अमेठी में मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के पास सड़क किनारे में कोठरी में संचालित अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने बने-अधबने तमंचों, भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरणों सहित फैक्ट्री का संचालन कर रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस को यह सफलता तब मिली जब एक मुखबिर ने सूचना दी. आइए जानते हैं पूरा मामला.
दरसअल, ये पूरा मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के उसरी से फूला मार्ग का है, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव में रास्ते के किनारे एक कोठरी में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चल रही है. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और बल प्रयोग करते हुए मौके से शस्त्र बना रहे चार अभियुक्तों राघवेंद्र सिंह पुत्र अमित सिंह निवासी नसीराबाद रायबरेली, पंकज कुमार सिंह पुत्र राजू सिंह जगदीशपुर अमेठी, अंकित सिंह पुत्र जयलाल निवासी मोहनगंज अमेठी और महेश कुमार पुत्र मनीराम निवासी जगदीशपुर अमेठी को गिरफ्तार किया.
गंदे कपड़ों में रहते थे पति-पत्नी, गरीब समझ पुलिस ने बुलाया, नाम सुन दरोगा की बिगड़ी शक्ल
मौके से पुलिस ने तीन तमंचा, तीन अर्ध निर्मित तमंचा, सात अर्ध निर्मित नाल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने एक धौकनी, एक छोटा सिलेंडर, हथौड़ी, आरी, कटर, आरी ब्लेड, पेंचकस, तार, छेनी, स्क्रू, 33 स्प्रिंग समेत अन्य असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए. गिरफ्तार अभियुक्त पंकज सिंह उर्फ राजू पर जिले के कई थानों में 11 मुकदमे दर्ज है. अंकित सिंह, राघवेंद्र सिंह और महेश कुमार पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस में सभी अभियुक्तों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. एसपी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया है. वहीं एसपी हरेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी शातिर आरोपी हैं, इनका पहले भी अपराधिक इतिहास रहा है. सभी आरोपियों को न्यायलय में पेश कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Location :Amethi,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :February 14, 2025, 20:22 ISThomeuttar-pradeshगांव किनारे बनी कोठरी से आती थी खटखट की आवाज, पुलिस ने मारा छापा, फिर जो मिला.