आदित्य कृष्ण/अमेठी: गांव में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सरकारें कई तरह के प्रयास करती रहती हैं. ग्राम प्रधान मेहनत, लगन और ईमानदारी से गांव में विकास कार्य कराएं इसके लिए ग्राम प्रधानों को अलग-अलग तरह से प्रोत्साहित भी किया जाता है. अब एक बार फिर पंचायत पुरस्कार योजना के जरिए प्रधानों को काफी बड़ी धनराशि का ईनाम दिया जाएगा. पंचायत पुरस्कार अभियान में ग्राम प्रधानों से आवेदन मांगे जा रहे हैं. आवेदन के बाद विकास कार्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा. सम्मान के साथ ही उन्हें अलग-अलग श्रेणी में बड़ी धनराशि भी पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी.तीन श्रेणियों में मिलेगा पुरस्कार होगा प्रोत्साहनआपको बता दें कि अमेठी जिले में पंचायत पुरस्कार योजना अभियान के अंतर्गत तीन श्रेणियों में पुरस्कार दिया जाएगा. प्रथम श्रेणी की एक करोड़ रुपये पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा. द्वितीय श्रेणी में 50 लाख और तृतीय श्रेणी में 25 लाख रुपए धनराशि निर्धारित की गई है. पुरस्कार पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.इसमें शामिल होने के लिए प्रधानों को panchayatiraj.up.nic.in पर अपना आवेदन करना होगा. आवेदन के बाद अलग-अलग विशिष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाएगा. प्रथम श्रेणी का 1 करोड़ रुपये का पुरस्कार मुख्यमंत्री देंगे जबकि अन्य पुरस्कार की राशि शासन स्तर से प्रधानों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी. इसके लिए सभी प्रधानों को जागरूक किया जा रहा है और उनसे पंजीकरण करवा कर आवेदन मांगे जा रहे हैं.इन बिंदुओं में काम करने वाली ग्राम पंचायत होगी पुरुस्कृतआपको बता दें कि जिन बिंदुओं पर ग्राम पंचायत को सम्मानित किया जाना है उनमें मुख्य रूप से सुशासन वाली पंचायत, महिला हितैषी, न्यायपूर्ण और सामाजिक रूप से सुरक्षित, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा, स्वच्छ और हरित पंचायत, पर्याप्त मात्रा में जल, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी, गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली पंचायत शामिल हैं.विकास कार्य करने में बढ़ेगी रूचिपटल सहायक सूरज कुमार ने बताया कि इस काम से ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को गति मिलेगी और पुरस्कार से प्रधानों का हौसला और बढ़ेगा. इससे वह ग्राम पंचायत में विकास कार्य करने पर अपनी रुचि और बढ़ाएंगे.तेजी से होंगे विकास कार्यअधिकारी सरला कनौजिया ने कहा कि ग्राम पंचायत में कई काम हुए हैं और लगातार ग्राम पंचायत के प्रधानों को जागरूक किया जा रहा है जिससे वह पंचायत पुरस्कार अभियान का हिस्सा बनें और उसमें अपनी ग्राम पंचायत को पुरस्कृत करवा कर विकास कार्यों को और गति दें.FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 20:49 IST