गणतंत्र दिवस 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस को वीरता के लिए सर्वाधिक पदक

admin

दिल्ली में भेलपुरी बेचकर सड़क पर ही सो जाता है यूपी का दुर्जन सिंह

Last Updated:January 26, 2025, 10:30 ISTगणतंत्र दिवस 2025 पर राष्ट्रपति पुलिस पदक की घोषणा हुई. उत्तर प्रदेश पुलिस को 17 वीरता पदक मिले. देश के कुल 942 पुलिस अधिकारी अलंकृत हुए.President Police Medal: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति पुलिस पदक की घोषणा की गई है. यह पदक तीन श्रेणियों में जारी किए गए हैं. पहली श्रेणी में वीरता के लिए पदक, दूसरी श्रेणी में विशिष्‍ट सेवाओं के लिए पदक और तीसरी श्रेणी में सराहनीय सेवाओं के लिए पदकों पुलिस अधिकारियों और जवानों को अलंकृत किया गया है. इस बात वीरता के लिए सर्वाधित पदक जीतने वालों में उत्‍तर प्रदेश पुलिस का नाम सबसे आगे है.

गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर उत्‍तर प्रदेश पुलिस को वीरता के लिए सर्वाधिक 17 पदक दिए गए हैं. उत्‍तर प्रदेश पुलिस के बाद नंबर आता है जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस का. जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस को इस वर्ष वीरता के लिए 15 पदकों से सम्‍मानित किया गया है. इसके अलावा, छत्‍तीसगढ़ पुलिस को वीरता के लिए कुल 11 और उड़ीसा पुलिस को 6 पदकों से अलंकृत किया गया है. स्‍टेट पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स को कुल वीरता के लिए कुल 25 पदक से नवाजा गया है.

यह भी पढ़ें: राष्‍ट्रपति पुलिस मेडल से नवाजे जाएंगे CRPF के 82 शूरवीर, कांस्टेबल सुनील को मरणोपरांत वीरता पदक, देखें लिस्‍ट.. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ के 82 शूरवीरों को राष्‍ट्रपति पुलिस पदक से सम्‍मानित करने का ऐलान किया गया है. सम्‍मान पाने वालों में शहीद कॉन्‍स्‍टेबल सुनील कुमार पांडेय का नाम भी शामिल है, उन्‍हें वीरता पदक से सम्‍मानित किया गया है. बाकी, किस अधिकारी को मिला कौन सा पदक, जानने के लिए क्लिक करें.

राज्‍य पुलिस में सिर्फ यूपी को फायर के लिए वीरता पदकवहीं, फायर सर्विस की बात करें तो उत्‍तर प्रदेश पुलिस इकलौती है, जिसे वीरता के लिए पदक से अलंकृत किया गया है. उत्‍तर प्रदेश पुलिस की फायर सर्विस को वीतरा के लिए कुल 16 पदकों से नवाजा गया है. इसके अलावा, फायर सर्विस के लिए कर्नाटक को 1, केरल को 2 और उड़ीसा-उत्‍तराखंड को एक -एक पदक से अलंकृत किया गया है. सराहनीय सेवाओं की बात करें तो असम को 7, उत्‍तर प्रदेश को 5, केरल पुलिस को 5, उड़ीसा पुलिस को 4, दिल्‍ली को 4, तेलंगाना को 3 और हिमाचल, कर्नाटक, मिजोरम, सिक्किम को एक-एक पदक दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस के 95 जाबांजों को मिलेगा राष्‍ट्रपति पदक, विशिष्‍ट सेवाओं के लिए ADG रचित शर्मा को मेडल, देखें लिस्‍ट… गणतंत्र दिवस 2025 पर उत्तर प्रदेश पुलिस के 95 अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित करने की घोषणा की गई है. इनमें 15 वीरता पदक, 5 विशिष्ट सेवा पदक और 73 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं. किसको मिला कौन सा पदक, जानने के लिए क्लिक करें.

गणतंत्र दिवस पर 942 पुलिस अधिकारी होंगे अलंकृतवहीं, कुल पदकों की बात करें तो गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर कुल कुल 942 पुलिस पदकों विभिन्‍न पुलिस कर्मियों को अलंकृत किया गया है. पुलिस को वीरता के लिए 78, विशिष्‍ट सेवाओं के लिए 85 और सराहनीय सेवाओं के लि 634 मेडल दिए गए हैं. इसके अलावा, दमकल विभाग को वीरता के लिए 17, विशिष्‍ट सेवाओं के लिए 5 और सराहनीय सेवाओं के लिए 37 मेडल दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: 5 हजार आर्टिस्ट, 10 हजार मेहमान और 31 झांकियां… कर्तव्य पथ पर 90 मिनट में देखिए भारत की ताकत… गणतंत्र दिवस 2025 पर 5000 आर्टिस्ट, 10000 मेहमान और 31 झांकियों के साथ कर्तव्य पथ पर भारत की ताकत का प्रदर्शन होगा. राष्ट्रपति मुर्मू और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे. गणतंत्र दिवस समारोह में आज क्‍या-क्‍या होगा, जानने के लिए क्लिक करें.

किस राज्‍य की पुलिस को मिले कितने पदक, देखें लिस्‍ट

वीरता के लिए पदकविशिष्‍ट सेवाओं के लिए पदक

सराहनीय सेवाओं के लिए पदक

अरुणाचल प्रदेश—12असम—114बिहार—27छत्तीसगढ11110दिल्ली—317गोवा——1गुजरात—29हरियाणा—18झारखंड——12कर्नाटक—219केरल—110मध्य प्रदेश—417महाराष्ट्र—439मणिपुर—17मेघालय——3मिजोरम—13नगालैंड—13ओडिशा6211पंजाब—215राजस्थान—116सिक्किम—11तमिलनाडु—221तेलंगाना—212त्रिपुरा—16उत्‍तर प्रदेश17573उत्तराखंड——5पश्चिम बंगाल—220

First Published :January 26, 2025, 10:25 ISThomenationबहादुरी में अव्‍वल UP, वीरता के सर्वाधिक पदक, जानें राज्‍य को मिले कितने मेडल

Source link