सौरभ वर्मा/ रायबरेली: यदि आपके भी बाल झड़ रहे हैं और आप गंजेपन से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए राहत भरी है, क्योंकि अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली में पीआरपी यानी कि प्लेटलेट रिच प्लाज्मा ट्रीटमेंट शुरू हो गया है. जिससे अब गंजेपन से जूझ रहे लोगों के सिर पर आसानी से बाल उग सकेंगे और इसमें कोई खतरा भी नहीं है.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में यह थेरेपी शुरू होने से जनपद समेत यूपी के लोगों को इस सुविधा का लाभ आसानी से मिल सकेगा. वही डर्मेटोलाजी विभाग की विभाग अध्यक्ष डॉ के .गीता के मुताबिक प्लेटलेट रिच प्लाजमा ट्रीटमेंट में मरीज की किसी प्रकार की कोई सर्जरी नहीं होती. इसलिए लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही वह बताती है कि उस व्यक्ति का ही ब्लड थेरेपी मेंउपयोग किया जाता है.
सर्वप्रथम ये है प्रक्रिया
सर्वप्रथम मरीज के एनेस्थीसिया से प्रभावित क्षेत्र को सुन्न कर दिया जाता है. उसके उपरांत एक विशेष किस्म की माइक्रो सुई की मदद से पीआरपी को सिर के उन क्षेत्र में इंजेक्ट किया जाता है. जहां उपचार किया जाना है. पीआरपी प्रभावित क्षेत्र पर डर्मारोल के द्वारा भी इन्फ्यूज किया जाता है. डर्मारोल के उपयोग से सर्वप्रथम मरीज की त्वचा पर सुन्न करने वाली सामान्य क्रीम लगा दी जाती है. इस थेरेपी के उपरांत मरीज के सिर पर बाल उगने लगते हैं. साथ ही बालों का झड़ना भी कम हो जाता है. इसकी विशेषता यह है कि उपचार के दौरान मरीज को किसी भी प्रकार का दर्द नहीं होता है. उपचार पूरा होने के बाद सिर पर कोई निशान नहीं होते हैं ना ही मरीज को किसी प्रकार की दवा का सेवन करना पड़ता है.
पीआरपी उपचार शुरू प्रतिदिन लोगों का हो रहा उपचार
न्यूज 18 लोकल से बात करते हुए एम्स रायबरेली के निदेशक प्रोफेसर डॉ अरविंद राजवंशी ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली में प्लेटलेट रिच प्लाजमा ट्रीटमेंट का उपचार शुरू हो गया है. प्रतिदिन लोगों का उपचार किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि अस्पताल के प्रथम तल पर कमरा नंबर 25 व 26 में गंजेपन के उपचार के लिए ओपीडी शुरू हो गई है. सर्वप्रथम मरीज को पंजीकरण करना होगा. फिर खून की जांच के बाद उपचार किया जाएगा. इस कार्य के लिए तीन डॉक्टर दो जूनियर डॉक्टर और 12 चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की गई है.
.Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 10:02 IST
Source link