मऊ. उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) के अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई तेज कर रही है. इसी के चलते मऊ जनपद में IS 191 के सरगना विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के सबसे करीबी पर गैंगेस्टर एक्ट के 14 (1) तहत 2 करोड़ की कीमत की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी हुआ है. जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जो आदेश दिया उसके मुताबिक, मुख्तार अंसारी के खास कहे जाने वाले माफिया सुरेश सिंह के 1 करोड़ 82 लाख रुपये कीमत का आलीशान मकान जब्त किया जाएगा. यह कार्रवाई पुलिस रिपोर्ट के आधार पर की गई है.
वहीं मुख्तार अंसारी के सबसे करीबी ठेकेदार महमूद पर पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर 33 लाख 11 हजार की अनुमानित कीमत की सम्पति भी जब्त की जाएगी. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सरकार के निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर लगातार कारवाई की जा रही है. उसी क्रम में जिला अधिकारी कोर्ट ने इस पर आदेश दिया गया है, जिसमें जब्तीकरण किया जाएगा. कोयला माफिया सुरेश सिंह व ठेकेदार महमूद के खिलाफ यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी इनपर कारवाई की जा चुकी है. पहले भी इनकी सम्पति जब्त की गई है.
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, जिला मजिस्ट्रेट, मऊ द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होकर धर्नाजन से सम्पत्ति क्रय करने के तीन प्रकरणों में यूपी गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है.
प्रथम प्रकरण में अभियुक्त सुरेश सिंह पुत्र स्व. लल्लन सिंह निवासी-पकड़ी थाना-घोसी हालमुकाम भीटी थाना-कोतवाली नगर द्वारा उनकी पत्नी उषा सिंह व उनके भाई हंसनाथ सिंह की पत्नी प्रेमलता के नाम से मौजा भीटी तहसील-सदर में क्रय की गई आराजी संख्या 990 रकबा 70 वर्गमीटर व उस पर निर्मित भवन जिला कुल अनुमानित मूल्य रुपया 1.80 करोड़ है.
महमूद अहमद निवासी-हकीकतपुरा, थाना-दक्षिण टोला, जनपद मऊ के वाहन संख्या यू.पी.32 ईवाई 4868 मोटर साईकिल पल्सर-150, वाहन संख्या यू.पी. 32 डीएस 2880 टाटा सफारी, वाहन संख्या यू.पी. 32के.जे.6022 ग्रैंड आई-10, वाहन संख्या यू.पी.32 जे.एस. 6022 आई-200 को जिनका कुल अनुमानित मूल्य 33.11 लाख है. डीएम कोर्ट अमित सिंह बंसल द्वारा कुल अनुमानित मूल्य 2 करोड़ की सम्पत्ति को यूपी गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के अन्तर्गत कुर्क करने का आदेश पारित किया गया.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Action on Mukhtar Ansari gang, Mau news, Mukhtar ansari, UP Assembly Elections
Source link