हाइलाइट्सअफजाल अंसारी और माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में आने वाले फैसले की सुनवाई टल गई हैअब इस मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट अब 29 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगीगाजीपुर. बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी और बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में शनिवार को आने वाले फैसले की सुनवाई टल गई है. गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट अब 29 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी. बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी और माफिया मुख्तार अंसारी पर 15 साल पुराने मामले में आज फैसला आना था. पूरा मामला बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड और नन्दकिशोर रूंगटा के अपहरण व हत्या के मामले से जुड़ा है. दोनों ही केस गैंग चार्ट में शामिल हैं.
दरअसल, न्यायाधीश के अवकाश में होने के चलते आज मामले में फैसला नहीं हो पाया. अब इस मामले में फैसले के लिए 29 अप्रैल की तारीख नियत की गई है. गाजीपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर केस का मामला चल रहा है. वर्ष 2007 के इस मामले में पिछले 1 अप्रैल को बहस और सुनवाई पूरी कर ली गयी थी और 15 अप्रैल को फैसला होना था. अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहे इस केस में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड केस गैंग चार्ट में शामिल है. जबकि नन्दकिशोर रूंगटा के अपहरण और हत्या का केस भी गैंग चार्ट में शामिल है.
गौरतलब है कि इस मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद मुख़्तार के भाई और बसपा सांसद अफजाल की सांसदी भी जा सकती है. इस मामले में अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है. अतीक अहमद को अपहरण मामले में सजा के बाद एक और बाहुबली के खिलाफ शिकंजा कसता नजर आ रहा है. आज फैसले से पहले अफजाल अंसारी कोर्ट पहुंचे थे, जबकि मुख्तार बांदा जेल से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए जुड़ा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghazipur news, Mafia mukhtar ansariFIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 13:52 IST
Source link