कन्नौज. यूपी के कन्नौज जिले में गंगा नदी उफान पर है. बीते तीन दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है, ऐसे में कन्नौज में गंगा किनारे बसे पांच गांव में बाढ़ का पानी घुसने लगा है. इससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है और आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है.
प्रशासन के लोग लगातार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कह रहे हैं. वहीं बाढ़ से प्रभावित लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था डीएम और एडीएम लगातार कर रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी लगातार लगी हुई है. प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को भोजन और मवेशियों के चारे का इंतजाम भी किया गया है.
खतरे की निशान के ऊपर पहुंचा जलस्तर
कन्नौज में गंगा नदी का जलस्तर 125.970 मीटर खतरे का निशान है. वहीं अब गंगा का जलस्तर करीब 3 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. ऐसे में गंगा किनारे बसे गांव कासिमपुर, बक्सीपूर्वा, गुमटियां, अलियापुर और जुकैया में बाढ़ का पानी घुस गया है. लगातार तेजी से बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए स्थानिक प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश जारी कर दिया है. वहीं बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने की कवायद भी तेज कर दी गई है.
मार्मिक तस्वीर हुई कैद
बाढ़ के चलते सबसे ज्यादा मवेशी परेशान हैं. बाढ़ में 2 गाय और 2 बछड़े फंस गए. एक गाय का बछड़ा पीछे रह गया और ज्यादा पानी होने के चलते फंस गया. अपने पास बछड़े को ना देखकर गाय ने अपनी जान का फिक्र ना करते हुए अपने बछड़े को बचाने चली गयी,और अपना सहारा देकर उसको बचाया. मां की ममता का यह दृश्य लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.
राहत सामाग्री का हो रहा है वितरण
बाढ़ प्रभावित लोगों को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला और अपर जिला अधिकारी आशीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर राहत सामग्री वितरण कराया जिसमें खाद्य पदार्थ सहित दवाएं भी थी. बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने बताया कि लगातार पानी बढ़ रहा है, इससे लोगों की मुश्किलें भी बढ़ रही है. प्रशासन द्वारा मदद के तौर पर राहत सामग्री दी गई है. लेकिन, समस्या लगातार बढ़ रही है.हालांकि प्रशासनिक स्तर पर लगातार मदद पहुंचाई जा रही है.
सुरक्षित स्थानों पर जाने का अलर्ट किया गया है जारी
कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने लोकल 18 को बताया कि गंगा नदी का जलस्तर अब खतरे के निशान से कुछ इंच ऊपर आ चुका है. ऐसे में यहां के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए अलर्ट कर दिया गया है. वहीं टीम भी अलर्ट मोड पर है. बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्य पदार्थ भी उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लोगों को पहुंचाया जा रहा है. पानी सूखने के बाद स्वास्थ्य महकमा को भी अलर्ट कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की कोई भी संक्रामक रोग फैलने की समस्या सामने आए तो उस पर तत्काल लोगों का इलाज किया जाए.
Tags: Kannauj news, Local18, UP floods, UP newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 18:30 IST