हाइलाइट्समेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे गंगा एक्सप्रेसवे को कुंभ मेले से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है12 जिलों से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए मेरठ से प्रयागराज की दूरी महज 8 घंटे में पूरी हो सकेगीलखनऊ. योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है. मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे को 2025 में होने वाले कुंभ मेले से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 12 जिलों से होकर गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए मेरठ से प्रयागराज की दूरी महज 8 घंटे में पूरी हो सकेगी.
594 किमी गंगा एक्सप्रेसवे जनपद मेरठ से शुरु होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, सम्भल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज पर समाप्त होगा. इस एक्सप्रेसवे पर दो महत्वपूर्ण नदियों गंगा एवं रामगंगा पर पुल का निर्माण भी किया जाएगा. इसके अलावा भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग-टेक ऑफ के लिए शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी विकसित की जानी है. गंगा एक्सप्रेस वे पर कुल 18 फ्लाईओवर और 8 रोड ओवर ब्रिज बनेंगे.
गंगा किनारे बेस शहरों को जोड़ा जाएगागौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी में गंगा के किनारे बसे शहरों और ग्रामीण इलाकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. यह एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास और राज्य के नागरिकों की आर्थिक उन्नति के लिए भी मददगार साबित होगा. इस एक्सप्रेसवे का निर्माण यूपी औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है. गंगा एक्सप्रेस वे के मेरठ और प्रयागराज में मुख्य टोल प्लाजा होंगे. इसके अलावा 12 अतिरिक्त रैम्प टोल प्लाजा होंगे.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
IPL 2023: आईपीएल के टिकट 50% सस्ते, लखनऊ सुपर जायंट्स के अगले मैच के लिए बुक करें अपनी सीट
नमाज पढ़ने जा रहे बहनोई को साले ने तलवार से काट कर मार डाला, वजह का हुआ खुलासा
जनसभा में भड़काई थी हिंदुओं की भावना ! सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR, जानें पूरा मामला
योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में गठित होगा शिक्षा सेवा चयन आयोग, TET से लेकर मदरसों में भर्ती की होगी जिम्मेदारी
Success Story : पहले बनीं IPS फिर दूसरे अटेम्प्ट में IAS, कभी पुलिस वाले ने इनसे मांगा था घूस
SGPGI Lucknow: अब गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत, इस ट्रामा सेंटर में बढ़ेंगे इतने बेड
अतीक अहमद के भाई अशरफ की जेल में खातिरदारी करने वालों के खिलाफ एक्शन, सस्पेंड किये गए तीन जेल अधीक्षक
CRPF Recruitment 2023: CRPF में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 5वीं, ग्रेजुएट करें आवेदन, मिलेगी अच्छी सैलरी
बेगम रसूल संविधान सभा में ऐसी मुस्लिम महिला, जो मौलवियों की आंखों में गड़ीं
IAS IPS Village: ये है आईएएस आईपीएस की ‘फैक्ट्री’, सिर्फ 75 घरों वाले गांव से निकल चुके हैं 47 अफसर
Medical college in India: ये हैं देश के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, मात्र 66 हजार में भी हो सकता है MBBS
उत्तर प्रदेश
पूर्वी यूपी से जुड़ेगा पश्चिम यूपीगंगा एक्सप्रेस वे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा. इसके तैयार होने के बाद मेरठ और प्रयागराज के बीच ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा और दोनों शहरों के बीच 11 घंटे के बजाय सिर्फ 8 घंटे में सफर पूरा होगा. गंगा एक्सप्रेस वे पर अधिकतम स्पीड 120 किमी/घंटा तय की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ganga Expressway, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 08:29 IST
Source link