अनिरुद्ध शुक्ला
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने घरों में घुस कर चोरी करने वाले दो सगे भाइयों और उनके मामा को गिरफ्तार किया है. घटना बाराबंकी की लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मोधूपुर मोड़ की है. चोरी करने से पहले यह दोनों भाई पहले घूम-घूम कर घरों की रेकी करते थे, फिर अपने मामा को उसके बारे में बताते थे. इसके बाद तीनों मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 10 फरवरी को नेरा कबूलपुर गांव के निवासी राकेश कुमार वर्मा ने थाने में तहहीर दी थी कि उनके घर से चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात और नकद रुपये चोरी कर लिये हैं. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर 24 घंटे के अंदर ही अभिषेक उर्फ भोंदू, जीतू और संतोष को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लोनीकटरा के अभिषेक उर्फ भोंदू और जीतू सगे भाई हैं. जबकि लखनऊ निवासी संतोष इनका मामा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का सारा सामान और नकदी बरामद कर ली है.
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इनका गिरोह बाराबंकी, लखनऊ और आस-पास के जनपदों के अलग-अलग क्षेत्रों में रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गिरोह के सदस्य हर वारदात से पहले प्लानिंग कर रात में चोरी करते थे. चोरी के समय तीनों में से एक चोर बाहर रहता था, और बाकी दोनों घर में दाखिल होते थे. इसके बाद यह सभी मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Barabanki News, Crime News, Gang of thieves, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 15:00 IST
Source link