Gang cheating in the name of job busted in Agra 6 accused arrested NODBK

admin

4 people including wife arrested in bjp leader murder case conspiracy hatched in greed of one crore nodbk



आगरा. उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (STF) ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी (Cheating) करने वाले एक गिरोह के छह सदस्यों को आगरा में गिरफ्तार किया है. इनमें गिरोह का सरगना भी शामिल है. पुलिस की एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. विज्ञप्ति के अनुसार एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से सस्ते ब्याज (Interest) दर पर ऋण देने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी. इसके अनुसार एसटीएफ को सूचना मिली थी कि आगरा के थाना ताजगंज में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाला एक गिरोह संचालित है.
इसके अनुसार इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और साइबर थाना रेंज, आगरा की टीम को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान थाना सदर स्थित गुलमोहर कॉलोनी शमशाबाद रोड पर पहुंची और वहां से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. विज्ञप्ति के अनुसार ये लोग अब तक लगभग दो करोड़ रुपये तक की ठगी कर चुके हैं. पकड़े गये आरोपियों में अजय कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, रामकिशन, नारायण सिंह वीकेंद्र कुमार, अमरेंद्र कुमार शामिल हैं. इसके अनुसार पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, 3315 रुपये, 23 मोबाइल फोन , चार एटीएम कार्ड, एक पेनकार्ड, एक श्रम कार्ड, एक पेन ड्राइव, एक स्मार्ट वॉच, चार फाइल, दो मोटरसाइकिल बरामद की है.
इस खबर के बाद से ही स्थानीय लोगों में हड़कंप हैवहीं, कल खबर सामने आई थी कि  उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग का खुलासा किया है. यूपी के आगरा (Agra News) में करीब 10 लाख के नकली नोट मार्केट में इधर-ऊधर घूम रहे हैं. पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गैंग को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में सामने आए तथ्य के आधार पर यह जानकारी दी है. पुलिस को आशंका है कि नकली नोट छापने वाले गैंग ने बीते तीन सालों में करीब दस लाख नकली नोट मार्केट में खपाए हैं. इस खबर के बाद से ही स्थानीय लोगों में हड़कंप है.
(इनपुट- भाषा)

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Agra Police, Uttar pradesh news



Source link