गंभीर ने चुनी क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ Playing 11, इस भारतीय को कप्तानी देकर किया हैरान

admin

Share



नई दिल्ली: भारत के पूर्व दिग्गज ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट इतिहास के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई. अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने ज्यादातर अपने जमाने के महान भारतीय खिलाडियों को चुना है. स्पोर्ट्तक से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस टीम का ऐलान किया था.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने चुनी दुनिया की बेस्ट Playing XI
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में जगह दी है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को चुना है. जबकि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को नंबर 3 और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है.
विराट कोहली और कपिल देव को मौका
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में नंबर 5 पर विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह दी है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने नंबर 6 और ऑलराउंडर की भूमिका के लिए पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को मौका दिया है.
धोनी नहीं इस खिलाड़ी को चुना कप्तान
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में सबसे हैरानी भरा फैसला ये रहा कि उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है, जबकि पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को कप्तानी दी है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) को बतौर स्पिन गेंदबाज चुना है. स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी उन्होंने अनिल कुंबले (Anil Kumble) को दी है. वहीं, उनका साथ हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) निभाएंगे.
जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को दी जगह
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जहीर खान (Zaheer Khan) और जवागल श्रीनाथ को बतौर तेज गेंदबाज चुना है.
गौतम गंभीर द्वारा चुनी गई ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन:
सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, अनिल कुंबले (कप्तान), जहीर खान, जवागल श्रीनाथ.



Source link