गंभीर की कोचिंग में पहली सीरीज जीतकर सातवें आसमान पर कप्तान सूर्या, मैच के बाद दिया ऐसा रिएक्शन

admin

गंभीर की कोचिंग में पहली सीरीज जीतकर सातवें आसमान पर कप्तान सूर्या, मैच के बाद दिया ऐसा रिएक्शन



IND vs SL 2nd T20I: टीम इंडिया ने रविवार को पल्लेकेले में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 7 विकेट (DLS) से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. भारत ने शनिवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 43 रन और रविवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट की जीत से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली. नए हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली इंटरनेशनल सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के हौसले सातवें आसमान पर हैं. 
सातवें आसमान पर कप्तान सूर्या
भारत के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लगातार दो दिन में आसान जीत के बाद साफ किया कि उनके लिए पॉजिटिव इंटेंट और बेखौफ रवैया ही टी20 फॉर्मेट में आगे बढ़ने का तरीका होगा. सूर्यकुमार यादव ने पहले दोनों टी20 मैचों में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, ‘हमने सीरीज की शुरुआत से पहले इस बारे में बात की थी कि हम किस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं. यही वह ‘टेम्पलेट’ है, जिसके साथ हम आगे बढ़ना चाहते हैं.’
कप्तान सूर्या ने मैच के बाद दिया ऐसा रिएक्शन
सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘खराब मौसम में 160 से कम का स्कोर अच्छा होता. बारिश ने हमारी मदद की. लड़कों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह शानदार थी.’ अब सीरीज के आखिरी मैच का नतीजा मायने नहीं रखेगा तो सूर्यकुमार से जब पूछा गया कि क्या ‘रिजर्व बेंच’ के कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है. तो इस पर उन्होंने कहा, ‘हम बैठकर फैसला करेंगे. लड़कों के लिए बहुत खुश हूं. मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.’
रवि बिश्नोई को ‘रोंग उन’ गेंद डालना पसंद
भारत के गुगली स्पेशलिस्ट रवि बिश्नोई इस बात से खुश थे कि ‘रोंग उन’ उनके लिए लगातार कारगर हो रही है. रवि बिश्नोई ने कहा, ‘पिच कल से थोड़ी अलग थी. आज पहली पारी में इससे स्पिनरों की मदद मिली. मैं अपनी योजनाओं पर डटा रहा. मुझे ‘रोंग उन’ गेंद डालना पसंद है. एक अच्छी जिम्मेदारी है, क्योंकि इसका मतलब है कि कप्तान और प्रबंधन मुझ पर भरोसा करते हैं.’
श्रीलंका के कप्तान ने बताया हार का कारण 
श्रीलंकाई कप्तान चरित असलांका फिर मिडिल ऑर्डर के चरमराने से नाखुश थे. श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, ‘हमने डेथ ओवरों में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे निराश हूं. हमें सुधार करना होगा. इस पिच पर पुरानी गेंद से बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है. पेशेवर क्रिकेटरों के तौर पर हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा.’



Source link