गंभीर आरोप लगाकर MLA पल्‍लवी पटेल बैंठी थीं धरने पर, योगी के मंत्री आए फिर…

admin

गंभीर आरोप लगाकर MLA पल्‍लवी पटेल बैंठी थीं धरने पर, योगी के मंत्री आए फिर...

लखनऊ. अपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू से सपा MLA पल्‍लवी पटेल लखनऊ विधानसभा के परिसर में लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दे दिया. उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार के मंत्री और अपना दल एस के कार्यकारी अध्‍यक्ष आशीष पटेल पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्‍होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में एचओडी बनाए जाने में बड़ी हेराफेरी हुई है. नियम ताक पर रख दिए गए हैं. पैसे लेकर पॉ‍लीटेक्निक में एचओडी बनाने में सारे नियम तोड़ दिए गए हैं. पल्‍लवी ने इस मामले को विधानसभा में उठाने और सीएम योगी से इस पर जवाब देने की मांग की थी. बताया जा रहा है कि योगी सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना धरना स्‍थल पर पहुंचे और पल्‍लवी से बात कर उनका धरना खत्‍म करा दिया है.

संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्‍ना ने कहा कि सदन की अपनी गरिमा है और इसके अपने नियम हैं. मंगलवार को वह कोशिश करेंगे कि पल्‍लवी पटेल अपनी बात सदन में रख सकें. मंत्री के आश्‍वासन के बाद पल्‍लवी ने अपना धरना खत्‍म कर दिया है. सुरेश खन्‍ना ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्‍टाचार को जड़ से खत्‍म करने का काम कर रही है. कहीं भी कोई गड़बड़ी करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई होगी. इससे पहले विधानसभा में अध्‍यक्ष सतीश महाना ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि सदन की गरिमा का पालन करें. उन्‍होंने पल्‍लवी से कहा था कि शांत नहीं बैठेंगी और सदन में अराजकता करने की कोशिश करेंगी तो मुझे मजबूर होकर आपको सदन से बाहर करने के आदेश देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: पुलिस का जवान बना दूल्हा, धूमधाम से निकली बारात, तभी हुआ कुछ ऐसा, दौड़कर पहुंची फोर्स

ये भी पढ़ें: सीएम योगी के बयान का संभल में तुरंत दिखा असर, प्रशासन-पुलिस नहीं करेगी तोड़फोड़, कब्‍जा ऐसे हटेगा

लोक महत्‍व का मुद्दा है, सरकार को इस पर जवाब देना चाहिएअपना दल (कमेरावादी) की नेता और सिराथू से सपा MLA पल्‍लवी पटेल ने कहा था कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में पैसों का लेनदेन करते हुए अयोग्‍य लोगों को प्रमोट किया गया. नियमों का उल्‍लंघन किया गया है और यह लोक महत्‍व का मुद्दा है, इसे कभी भी उठाया जा सकता है. इस मामले में सरकार को जवाब देना चाहिए. यह बड़ा घोटाला है, इस पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ स्‍वयं जवाब दें.
Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Lucknow latest news, Lucknow news, Uttar Pradesh Government, Yogi Adityanath GovernmentFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 23:49 IST

Source link