gambhir revealed the story of becoming a cricketer ind vs aus 1992 match india lost by 1 run he cried a lot | Gautam Gambhir : 1 रन से हारा भारत और पूरी रात रोते रहे गंभीर, वर्ल्ड चैंपियन ने सुनाया क्रिकेटर बनने का किस्सा

admin

gambhir revealed the story of becoming a cricketer ind vs aus 1992 match india lost by 1 run he cried a lot | Gautam Gambhir : 1 रन से हारा भारत और पूरी रात रोते रहे गंभीर, वर्ल्ड चैंपियन ने सुनाया क्रिकेटर बनने का किस्सा



When Gautam Gambhir Cried whole night : भारत को 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जिताने में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर की बेहद ही अहम भूमिका रही है. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इस दिग्गज ने 75 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि 2011 वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने बेशकीमती 97 रन बनाए थे. दो बार के इस वर्ल्ड कप विनर दिग्गज ने अपनी क्रिकेटर बनने की कहानी बताई है. एक इंटरव्यू के दौरान गंभीर ने बताया कि उन्होंने कभी किसी को अपना रोल मॉडल नहीं माना और ना ही कभी किसी को फॉलो किया. गंभीर ने कहा कि उन्हें कभी लगा नहीं कि किसी को रोल मॉडल बनाने की जरूरत है. गंभीर ने बताया कि एक मैच ने भारत के लिए क्रिकेट खेलने और वर्ल्ड कप जीतने की जिद जगा दी थी.
‘कोई रोल मॉडल नहीं…’
स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए एक इंटरव्यू में गंभीर से जब उनके क्रिकेटिंग रोल मॉडल के बारे में पूछा गया तो इस दिग्गज ने कहा, ‘यह बहुत कठिन है. मैंने कभी किसी को फॉलो नहीं किया और ईमानदारी से कहूं तो इसके लिए मुझे बहुत ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. सबको लगता था कि यह ऐसा बोलता है, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया. किसी को फॉलो नहीं किया. मुझे कभी लगता ही नहीं था कि रोल मॉडल बनाने की जरूरत है. मैं हमेशा खुद बनने की कोशिश करता रहा. रॉल मॉडल वो होते हैं जिनको आप आंखें बंद करके फॉलो करो, लेकिन मैंने ऐसा कभी किसी को आंखें बंद करके फॉलो किया ही नहीं.’
मुझे भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना है… 
जब गंभीर से पूछा गया कि ऐसा कोई जिसे देखकर लगा हो कि मुझे क्रिकेट खेलना है तो इस पर उन्होंने कहा, ‘असल में मुझे कभी किसी को देखकर लगा नहीं कि मुझे क्रिकेट खेलना है. मुझे एक मैच देखकर ये हुआ था कि मुझे भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना है. और मुझे याद है वो मैच था 1992 वर्ल्ड कप, इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन, जो इंडिया 1 रन से हार गया था. मुझे याद है कि मैं पूरी रात रोया था. मैं उससे पहले याद बाद में कभी ऐसे नहीं रोया, और पता नहीं क्यों.’
मैं सिर्फ 11 साल का था… 
गंभीर ने आगे कहा, ‘उस समय मैं 11 साल का था. तो पहली बार मैंने कभी बोला कि मुझे इंडिया के लिए वर्ल्ड कप जीता है और मैं पूरी रात रोया. और 1992 में बोला 2007 में, वास्तव में 2007 नहीं 2011 में मैंने अपना वो सपना पूरा किया, जो 1992 में देखा था. मुझे वो एक मैच था उसके पहले और उसके बाद दुख हुआ होगा, लेकिन मैं कभी ऐसे रोया नहीं. उस समय सुबह-सुबह 5 बजे मैच आया करता था. मुझे याद है वेंकटपति राजू रनआउट हो गए थे. 1 रन से इंडिया मैच हारा. जितना इस मैच में मुझे दुख हुआ न उसके पहले और ना ही बाद में कभी हुआ.’
गंभीर का इंटरनेशनल करियर
गौतम गंभीर भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 104 पारियों में उन्होंने 4154 रन बनाए. इसमें 9 शतक और 22 अर्धशतक भी शामिल रहे. वनडे में उन्होंने 147 मैच खेलते हुए 5238 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक भी लगाने में कामयाब रहे. टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37 मैच खेलते हुए गंभीर ने 932 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनके नाम 7 फिफ्टी हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में गंभीर का बेस्ट स्कोर 206 रन है, जो टेस्ट मैच में बनाया था.



Source link