गाजियाबाद. गाजियाबाद में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक निर्माणाधीन मॉल की बिल्डिंग का लेंटर रात के वक्त अचानक गिर गया. बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर इसके मलबे में दब गए. हादसे में 8 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे, इनमें से एक की मौत हो गई. जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है.
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा हादसा हो गया. यहां टीला मोड़ थाना इलाके हिंडन एयरपोर्ट के पास एक शॉपिंग मॉल बन रहा है. इसकी निर्माणधीन बिल्डिंग का काम चल रहा था. रविवार की रात इसका लेंटर अचानक गिर गया. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहां काम कर रहे 8 मजदूर लेंटर के मलबे में दब गए. आनन-फानन में सभी को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इनमें से एक मजदूर की मौत हो गई.
एक मजदूर की मौतयह हादसा रविवार रात लगभग 12 बजे का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मजदूर यहां काम कर रहे थे. गौड़ एरो सिटी मॉल का लेंटर डाला जा रहा था. सभी निश्चिंत होकर काम में जुटे हुए थे, लेकिन उसी वक्त लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया. उसके नीचे काम कर रहे मजदूर अपनी जान बचाकर भाग पाते उससे पहले ही लेंटर गिर गया. इसके मलबे में 8 मजदूर जब गए थे. इनमें से एक मजदूर अमित (22 वर्ष) की मौत हो गई.
7 का इलाज जारीबताया जा रहा है कि हादसे में सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. एक मजदूर की मौत से परिवार में दुख का माहौल है.
.Tags: Dangerous accident, Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 13:15 IST
Source link