गाजियाबाद. यूपी के सबसे चर्चित उपचुनाव में से एक गाजियाबाद उपचुनाव पर सबकी नजर लगी हुई हैं, यहां आगामी 13 नवंबर को उपचुनाव होने है. इसको लेकर सभी प्रत्याशी ने अपनी-अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मैदान में उतार दिया है. वहीं, गाजियाबाद सिटी महज कहने को ही मेट्रो सिटी है लेकिन यहां की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है. कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां अभी तक कुछ उच्चस्तरीय शिक्षा नहीं पहुंची है तो वहीं सड़कें भी खस्ताहाल है. अलग-अलग लोगों की गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट को लेकर अलग-अलग कथन था. यहां भाजपा ने संजीव शर्मा, गठबंधन से सपा के प्रत्याशी सिंहराज जाटव, बसपा से पी एन गर्ग, AIMIM ने रवि गौतम को अपना प्रत्याशी बनाया है.
गाजियाबाद उपचुनाव को लेकर जहाँ एक ओर लोग भाजपा की जीत मानकर चल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है कि इस बार जनता बदलाव चाहती है. क्षेत्र में लंबे अरसे से पत्रकारिता कर रहे लोगों का कहना है कि इस बार जातीय समीकरण भी काफी हद तक काम करने वाला है. वहीं शहर सीट को दो हिस्सों में देखा जाता है. मसलन शहर और लाइन पर क्षेत्र, लाइन पर क्षेत्र में आबादी तकरीबन 8 लाख है जबकि तकरीबन साढ़े चार लाख वोटर हैं. शहर सीट में है. ऐसे में काफी लंबे अरसे से लाइन पर क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की आवाज भी उठ रही थी. इसके चलते ही गठबंधन से सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव को अपना उम्मीदवार बनाया गया है. इसको लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार जातीय समीकरण के भी लगाए जा रहे हैं.
भाजपा के अतुल गर्ग के सांसद बन जाने से खाली हुई है गाजियाबाद सीटवहीं, अगर एक नजर पिछले चुनाव पर डाली जाए, आपको बता दें कि इस सीट पर भाजपा के अतुल गर्ग 2022 में एक लाख पाँच हजार पांच सौ सैंतीस वोटों से विजयी हुए थे. मगर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अपना प्रत्याशी अतुल गर्ग को बनाया और वो जीते भी. ऐसे में विधानसभा शहर सीट अभी खाली है. सन 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा के अतुल गर्ग तकरीबन डेढ़ लाख वोट पाकर पहले स्थान पर तो दूसरे स्थान पर सपा पार्टी के विशाल वर्मा तकरीबन 44 हजार वोट पाकर थे, बसपा के केके शुल्क को तकरीबन 33 हजार वोट मिले थे जबकि कॉंग्रेस के शुशांत गोयल तकरीबन 11 हजार वोट पाकर चौथे स्थान पर थे.
ये भी पढ़ें: 2 बहनों की एक ही घर में हुई थी शादी, एक मिली मृत तो दूसरी बेहोश, मचा कोहराम
गठबंधन में ये सीट आई समाजवादी पार्टी के पाले मेंइस बार गठबंधन के तहत ये सीट सपा के पाले में आई है. अगर शहर विधानसभा की जातीय समीकरण की बात करें तो गाजियाबाद विधानसभा सीट पर लगभग 4 लाख 20 हजार मतदाता हैं. जिनमें विभिन्न जातियों का प्रतिनिधित्व है. सभी राजनीतिक दलों के लिए यह सीट काफी महत्वपूर्ण है और चुनाव परिणाम जातिगत समीकरणों पर काफी हद तक निर्भर करते हैं.
Tags: Ghaziabad election, Ghaziabad News, Ghaziabad News Today, UP news, UP politicsFIRST PUBLISHED : November 2, 2024, 17:09 IST